Begin typing your search...

महिला से अनजाने में सड़क पर गिरे 50 हजार रुपये, बाइक सवार 2 युवक उठाकर हुए फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर में बीते दिनों एक बाजार में महिला के हाथ से 50 हजार रुपये सड़क पर गिर गए थे. जिसको पीछे से चोरी की बाइक पर आए 2 युवक उठाकर फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच से जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से अनजाने में सड़क पर गिरे 50 हजार रुपये, बाइक सवार 2 युवक उठाकर हुए फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 9 Dec 2025 11:44 AM

जयपुर में दो अपराधियों के लिए किस्मत उस समय चमकी जब उन्हें एक चलती सड़क पर अचानक 50,000 रुपये पड़े मिले. लेकिन यह भाग्य कुछ ही घंटों में उनका साथ छोड़ गया और दोनों सीधे पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए. चोरी की बाइक पर घूम रहे इन दोनों ने मौके का फायदा तो उठा लिया, लेकिन सीसीटीवी और पुलिस की तेज जांच ने जल्द ही उनकी चाल पर पानी फेर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह अजीबोगरीब घटना बजाज नगर में सामने आई, जहां अपनी बेटी के साथ खरीदारी कर रही एक महिला अनजाने में अपने हाथ से पैसों का बंडल गिरा बैठी. महिला को इसका एहसास भी नहीं हुआ, लेकिन पीछे से आ रहे दो अपराधियों ने पूरी घटना देख ली और पल भर में पैसा उठाकर फरार हो गए.

महिला से अनजाने में गिरा पैसों का बंडल

पुलिस के अनुसार महिला हाथ में अपना बैग और एक मुड़ी हुई जैकेट लेकर सड़क पार कर रही थी. जैसे ही उसने जैकेट पहनने की कोशिश की, उसके हाथ से 50,000 रुपये का बंडल गिर पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखता है कि नोट सड़क पर बिखरते जा रहे हैं, जबकि महिला बिना कुछ महसूस किए आगे बढ़ जाती है.

कुछ ही सेकंड बाद, उसकी बेटी चिल्लाती है और महिला पिछली ओर देखती है. पैसों के गायब होने पर वह घबराकर उन बाइक सवारों के पीछे दौड़ती है, लेकिन वे तेजी से ट्रैफ़िक में गायब हो जाते हैं.

चोरी की बाइक पर घूम रहे थे आरोपी

जांच में सामने आया कि लोकेश उर्फ छोटू और आलोक नामक दोनों आरोपी जिस बाइक पर सवार थे, वह एक दिन पहले ही जयपुरिया अस्पताल के पास से चोरी हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों अक्सर भीड़-भाड़ वाले बाज़ारों में महिलाओं के बैग छीनने और खाली घरों की रेकी करने में शामिल रहते हैं.

9 दिसंबर को हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से 9 दिसंबर को दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. जांचकर्ताओं का कहना है कि दोनों नशे के आदी हैं और उनके खिलाफ शिप्रापथ, महेश नगर, श्याम नगर और आदर्श नगर थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं.

50,000 में से सिर्फ 20,000 रुपये बरामद

अधिकारियों ने बताया कि 50,000 रुपये लेकर भागने के बाद भी दोनों उतने खुशनसीब साबित नहीं हुए. पुलिस अब तक सिर्फ 20,000 रुपये ही बरामद कर पाई है. जब उनसे बाकी रकम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी. पुलिस का कहना है कि नशे की लत के कारण दोनों बचे हुए पैसों का हिसाब नहीं बता पा रहे हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख