Begin typing your search...

नहीं बचेगा पाकिस्तान! बलोच आर्मी के IED धमाके में पाक सेना की गाड़ी के उड़े चीथड़े, मारे गए 12 जवान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बलोचिस्तान ने भी पाकिस्तान की नाक में दम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में बलोच आर्मी ने IED के जरिए पाक आर्मी की गाड़ी के चीथड़े उड़ा दिया, जिसमें करीब 12 जवान थे.

नहीं बचेगा पाकिस्तान! बलोच आर्मी के IED धमाके में पाक सेना की गाड़ी के उड़े चीथड़े, मारे गए 12 जवान
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 May 2025 9:55 AM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने जैसे पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया. यह सिर्फ एक हमला नहीं था. यह भारत की सहनशीलता की परीक्षा थी, लेकिन इस बार जवाब चुप्पी से नहीं, बल्कि कार्रवाई से दिया गया. हमले के ठीक बाद से भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपना लिया. राजनयिक दबाव बढ़ा, व्यापारिक रिश्तों पर रोक लगी और सुरक्षा मोर्चे पर भारत ने साफ संकेत दिया कि अब हर हमला जवाब के साथ आएगा.

फिर आया बुधवार, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ अड्डों को निशाना बनाते हुए मिसाइलों से ध्वस्त कर दिया. लेकिन भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान उबरे, उससे पहले ही बलोचिस्तान से एक और झटका उसे सहना पड़ा. बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सेना पर हमला कर दिया.


IED से उड़ाई गाड़ी

बलूचिस्तान की सूखी और पहाड़ी ज़मीनों के बीच बोलन के माच कुंड क्षेत्र में पाकिस्तान सेना का एक दल12 जवानों के साथ इस रास्ते से गुजर रहा था. उन्हें शायद अंदाज़ा नहीं था कि रास्ते में उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है. अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. यह हमला रिमोट कंट्रोल IED से किया गया था. यह कोई सामान्य हमला नहीं था, बल्कि बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) द्वारा रची गई एक सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई थी.

12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

धमाके के साथ ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. धूल और आग की लपटों के बीच चीखें गूंज उठीं, लेकिन बचने का कोई रास्ता नहीं था. इस भीषण विस्फोट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई.

पाकिस्तान ने मारे आतंकी

बलूचिस्तान पाकिस्तान का वह प्रांत है, जो सालों से संघर्ष और विद्रोह की आग में जल रहा है. यहां की सूखी ज़मीनें और वीरान पहाड़ियां सिर्फ प्राकृतिक रूप से कठोर नहीं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य टकराव की भी गवाही देती रही हैं. पिछले हफ्ते, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उन्होंने बलूचिस्तान के दो अलग-अलग इलाकों में दस आतंकवादियों को मार गिराया. यह एक बड़ी कार्रवाई के तौर पर पेश किया गया. मानो उन्होंने हालात पर नियंत्रण पा लिया हो.

ऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान
अगला लेख