Begin typing your search...

अब एक के बाद एक धमाकों से दहला पाकिस्तान- लाहौर, कराची में धुआं ही धुआं- जनरल ने पकड़ा माथा

लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास जोरदार धमाके हुए, जिनकी गूंज पूरे इलाके में सुनी गई. इसके बाद कराची, गुजरांवाला, घोटकी और चक्रवाल में भी जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. चश्मदीदों का दावा है कि यह हमला मिसाइलों के ज़रिए किया गया, जिसने इलाके को दहला दिया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

अब एक के बाद एक धमाकों से दहला पाकिस्तान- लाहौर, कराची में धुआं ही धुआं- जनरल ने पकड़ा माथा
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 May 2025 1:35 PM IST

पाकिस्तान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में गुरुवार की सुबह लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास जोरदार धमाके हुए, जिनकी गूंज पूरे इलाके में सुनी गई. लाहौर में हुए धमाकों के कुछ ही घंटों बाद कराची, गुजरांवाला, घोटकी और चक्रवाल में भी जोरदार विस्फोटों की खबर सामने आई है. पाकिस्तानी प्रशासन का कहना है कि इन सभी हमलों को ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया है. लगातार हो रहे इन हमलों से पूरे देश में दहशत का माहौल है, जबकि कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि 12 भारतीय ड्रोन ने 9 जगहों पर हमला किया है. इन जगहों में लाहौर, कराची, रावलपिंडी, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, छोर और अटक शामिल है. चश्मदीदों का दावा है कि यह हमला मिसाइलों के ज़रिए किया गया, जिसने इलाके को दहला दिया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. हताहतों की सटीक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन नुकसान का दायरा काफी बड़ा बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाहौर में दो से तीन जोरदार धमाके हुए, जिनमें से कम से कम एक मिसाइल हमले जैसा प्रतीत होता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इसे पाकिस्तान पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

खबरों के अनुसार धमाकों के बाद सुरक्षा कारणों से लाहौर के पुराने एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इस फैसले के चलते कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वीडियो में शख्स को कहते सुना जा सकता है कि भारत ने हमला कर दिया है.

लाहौर में हुए धमाकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एहतियातन बम डिस्पोजल स्क्वॉड की गाड़ी मौके पर पहुंचाई गई है ताकि किसी संभावित विस्फोटक या साजिश को निष्क्रिय किया जा सके.

वीडियो में एक शख्स को कहते सुना जा रहा है कि वह जवानों के द्वारा रेडी-स्टेडी-गो कहा जा रहा है. फिर दूसरा शख्स कहते दिख रहा है कि मिसाइल था तो पहला शख्स कहता है कि हां मिसाइल था. और पीछे सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.

जहां एक ओर पाकिस्तान सेना भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई से बुरी तरह घायल है, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उसे अंदर से झकझोर रखा है. BLA ने एक घातक हमले में पाक सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई.

भारत ने बंद किया करतारपुर कॉरिडोर

पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने ऐहतियातन करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर पहले से अनुमति पाए 491 श्रद्धालुओं को लौटाया गया है. यह निर्णय अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा और इसका उद्देश्य भारतवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

पाकिस्तान
अगला लेख