Special Intensive Revision (SIR) एक ऐसा अध्ययन मॉडल है जिसका उद्देश्य कम समय में अधिक और गहराई से पुनरावृत्ति करना होता है. इसमें छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों, फॉर्मूलों, अवधारणाओं और संभावित प्रश्नों की तेज लेकिन केंद्रित तैयारी कराई जाती है. SIR का उपयोग खासकर परीक्षाओं से पहले किया जाता है, ताकि भूल-चूक कम हो और आत्मविश्वास बढ़े. इसमें माइंड मैप्स, शॉर्ट नोट्स, टेस्ट प्रैक्टिस और टाइम-बाउंड रिवीजन जैसी तकनीकों का प्रयोग किया जाता है. यह तरीका छात्रों की ग्रिप मजबूत करता है और तेजी से परिणाम सुधारने में मदद करता है.