'आतंकवाद के आस्तीन में पल रहा पूरा पाकिस्तान... ', सीएम धामी बोले- सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर किया वार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हताशा में संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन भारत की सेना और सरकार किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. धामी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की, जिसमें आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को मात्र चार दिनों में संघर्षविराम की अपील करनी पड़ी.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में कुछ हद तक कमी आई है. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. पाकिस्तान ने सीजफायर का 4 घंटे के अंदर ही उल्लंघन करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन दागे, जिन्हें नाकाम कर दिया गया. इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं, बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है. ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है.
सीएम धामी ने कहा कि 72 घंटे के अंदर पाकिस्तान में जो हुआ, उसे पाकिस्तान की जनता ने भलीभांति देखा. उसने भारतीय सेना की हुंकार देखी. कमर्शियल प्लेनों की आड़ में छिपने वाले पाकिस्तान को देखकर महाभारत की याद आ गई कि कोई छिपा-छिपा फिरता था.
'पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा'
धामी ने कहा कि अगर भारत तीन कदम कायदे से आगे बढ़ा ले तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार की स्थितियां परिस्थितियां, संघर्ष और देश की चुनौतियों-जरूरतों को देखा है, उन्हें सांप का मंतर भी आता है और सांप के फन को कुचलना भी भली भांति आता है.
'हमारी सेना नया इतिहास लिख रही है'
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि हमारी सेना नया इतिहास लिख रही है. उन्हीं की सीमा के अंदर जाकर उन्हीं के अड्डों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की परिपाटी पहली बार हुई है. भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उनके मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है.
'4 दिन में ही सीजफायर के लिए मजबूर हुआ पाकिस्तान'
धामी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके मजबूत नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जिन्होंने सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है. आतंकवाद के खिलाफ इसी वजह से इतनी सशक्त कार्रवाई हो सकी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी करारी शिकस्त मिली कि केवल चार दिनों में पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूत होना पड़ा. उनके डीजीएमओ को हमारे देश के डीजीएमओ को फोन कर युद्ध रोकने के लिए अनुनय विनय करनी पड़ी, तब जाकर यह युद्ध रुका.