बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क 2 लड़कियों में हुई जमकर मारपीट, जड़े 11 थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौबस्ता इलाके में दो युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस जगह की बताई जा रही है, जहां आमतौर पर रात के समय पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन वारदात के वक्त वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौबस्ता इलाके में दो युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस जगह की बताई जा रही है, जहां आमतौर पर रात के समय पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन वारदात के वक्त वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हैरानी की बात यह भी है कि झगड़े की जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, इसके बावजूद घटना की जानकारी समय पर पुलिस तक नहीं पहुंच सकी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों के बीच यह विवाद बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ, जिसकी वजह से मामला हिंसक रूप ले बैठा.
यशोदा नगर बाईपास के पास की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना यशोदा नगर बाईपास के पास की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े पहने एक युवती दूसरी युवती पर हमला करती नजर आ रही है. मारपीट के दौरान वह युवती सड़क पर गिर जाती है, जिसके बाद हमला करने वाली लड़की उसका पीछा नहीं छोड़ती. वीडियो में साफ दिखता है कि हमलावर युवती गुस्से में लगातार मारपीट कर रही है और आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे.
बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद
वीडियो में जो आवाजें सुनाई दे रही हैं, उनसे पता चलता है कि विवाद की जड़ ‘अभिषेक’ नाम का एक युवक है. हमलावर युवती गुस्से में चिल्लाते हुए कहती सुनाई दे रही है "अभिषेक को तूने छोड़ा था, अब जब वह मेरा हो गया है तो तू उसे बाबू बोलेगी? तू उसे स्काई लॉन में मिलने की बात क्यों कह रही थी"
रहम की गुहार लगाती रही पीड़िता
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मार खा रही युवती रहम की भीख मांगती है और हमलावर लड़की के पैर पकड़ती है. बावजूद इसके, दूसरी युवती का गुस्सा शांत नहीं होता और वह मारपीट जारी रखती है.
बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करने वाली लड़की भी हमलावर युवती की दोस्त है, जिसने कथित तौर पर पीड़िता को पैर से मारा. वीडियो रात का है और उसमें पीड़िता को राहगीरों से मदद की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आता.
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है और संबंधित युवतियों की पहचान कर उन्हें तलाशा जा रहा है. पुलिस का दावा है कि वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.





