Begin typing your search...

नोएडा में लड़की को थप्पड़ मारने वाली महिला संचालक पर क्या होगी कार्रवाई? वीडियो वायरल होने के बाद सोशल पर मचा हल्ला

नोएडा में एक महिला पीजी संचालक ने लड़की के साथ से मारपीट की. लड़की पीजी संचालक से अपनी सिक्योरिटी मनी वापस लेने आई थी, जिसके बाद पीजी संचालक ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोएडा में लड़की को थप्पड़ मारने वाली महिला संचालक पर क्या होगी कार्रवाई? वीडियो वायरल होने के बाद सोशल पर मचा हल्ला
X
( Image Source:  X/@GreaterNoidaW )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Nov 2025 11:43 AM

नोएडा में एक पीजी संचालिका की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. सेक्टर-62 स्थित राज होम्स PG में रहने वाली एक छात्रा के साथ संचालिका द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छात्रा अपनी सिक्योरिटी मनी मांगने गई थी, लेकिन पैसे लौटाने के बजाय PG संचालिका उस पर बरस पड़ी और उसे थप्पड़ व हाथ मरोड़कर पीटा.

इस घटना ने नोएडा के पीजी सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां पहले भी खराब खाना, सुरक्षा में लापरवाही और आग लगने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा सेक्टर-62 स्थित रितु और विपिन कुमार द्वारा संचालित राज होम्स PG में ज्यादातर युवतियां रहती हैं. एक मिनट 13 सेकंड के वायरल वीडियो में रिसेप्शन पर PG संचालिका रितु एक छात्रा जिसका नाम अनामिका बताया जा रहा है उसका हाथ मरोड़ते हुए उस पर थप्पड़ मारती दिख रही है. वीडियो में छात्रा बार-बार अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करती नजर आती है, लेकिन संचालिका उस पर हमला करती रहती है.

सोशल मीडिया पर उठी कड़े एक्शन की मांग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पीजी और महिला संचालक के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "नोएडा के अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. एफआईआर दर्ज करें, ऐसे बदमाश पीजी बंद करें और संचालक को कड़ी सजा दें. महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. पीजी को निजी जागीर की तरह चलाने वाले इन गुंडों को यह सिखाया जाना चाहिए कि कानून उनके अहंकार से बड़ा है."

दूसरे यूजर ने लिखा कि "इनका रोज का यही काम है हमारे साथ किआ पैसे देने से मना कर रहे थे जब मैं चिल्लाया बोलती हूं पुलिस बुला दूंगी कि तुमने मुझे छेड़ा है मुझे पता था हां ऐसे ही करती है मैंने कैमरा ऑन रखा था जब कैमरा दिखाया तो डर गई फिर पैसे दिए,"

आखिर क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है. छात्रा PG खाली करने के बाद अपनी सिक्योरिटी मनी लेने पहुंची थी. इसी दौरान दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आस-पास मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.

PG संचालिका पर केस दर्ज

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत पीड़िता से संपर्क किया. मामले को लेकर एसीपी ने बताया, "पीड़िता की शिकायत पर आरोपी PG संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है."

नोएडा के कई PG में सुरक्षा मानकों को लेकर पहले भी शिकायतें आती रही हैं. खराब खाना, समय पर निगरानी न होना और अग्नि सुरक्षा की कमी जैसी समस्याएं लगातार सामने आती हैं. इस ताजा घटना ने एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Viral Video
अगला लेख