Begin typing your search...

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर; इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभवाना

दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल ऐसा ही ठंडा मौसम बना रहेगा. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर; इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभवाना
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Nov 2025 7:21 AM IST

देश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, और अब बादलों ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि इस हफ्ते के आखिर तक देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों में दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी ठंड अपने चरम पर है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं. सुबह-सुबह पहाड़ों पर घना कोहरा छाया हुआ है और कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाने के साथ न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस वजह से लोगों को तेज सर्दी का एहसास होगा। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में भी ठंडी हवाएं चलने तथा शीतलहर बने रहने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल ऐसा ही ठंडा मौसम बना रहेगा. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर रहा, जहां एक्यूआई (AQI) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 454 दर्ज हुआ. नॉलेज पार्क-V स्टेशन पर यह आंकड़ा बढ़कर 473 तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे हाई लेवल है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से 450 के बीच बना हुआ है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में यह 440 के आसपास दर्ज किया गया है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल जेनरेटर के उपयोग और डीजल ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अभी मौसम विभाग ने बताया है कि इस हफ्ते तेज हवाएं या बारिश होने के आसार नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक घना कोहरा छाने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. इसके चलते सुबह और रात के समय सर्दी काफी तेज महसूस हो रही है. कानपुर, लखनऊ, इटावा, बाराबंकी और प्रयागराज जैसे शहरों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से रविवार तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा और तापमान घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार के ज्यादातर जिलों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. 20 और 21 नवंबर को 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों में यह घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी.

उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर का मौसम

पहाड़ों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस समय बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. जबकि घाटी में मौसम शुष्क है, लेकिन तापमान लगातार गिर रहा है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच चुका है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. लाहौल-स्पीति, ताबो और कुकुमसेरी जैसे स्थानों पर पाला जम गया है और सुबह कोहरा छाया रहता है. अगले सप्ताह तक इन जगहों पर बर्फबारी की उम्मीद की जा रही है. उत्तराखंड में भी दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाएं चल रही हैं. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया दिखाई देता है और मौसम धीरे-धीरे और सर्द होता जा रहा है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. सीकर में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है और ठंड का असर तेज़ है। मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.

मौसम
अगला लेख