दिल्ली में अब यमुना पर क्रूज़ की सवारी शुरू होने वाली है. सरकार का दावा है कि ये गंगा जैसी सफाई और अनुभव देगा. लेकिन सवाल ये है, यमुना कितनी साफ है और ये क्रूज कितनी हकीकत है. वीडियो में जानिए क्रूज़ की तैयारी, लागत और जनता की प्रतिक्रिया. क्या ये सिर्फ़ दिखावा है या दिल्ली वालों के लिए नया टूरिज़्म एक्सपीरियंस बनेगा?