Begin typing your search...

तीसरी शादी की चर्चाओं के बीच Mahima Singh ने शेयर की पवन सिंह संग रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- ‘लव स्टोरी फिक्स’

भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 5 जनवरी 2026 को 40वां जन्मदिन मनाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब उभरती भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ उनकी नजदीकियों पर एक बार फिर चर्चा हो रही है. दरअसल हाल ही में सामने आई एक नई तस्वीर ने फिर से भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया है, क्योंकि महिमा सिंह ने पवन सिंह संग एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है.

तीसरी शादी की चर्चाओं के बीच Mahima Singh ने शेयर की पवन सिंह संग रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- ‘लव स्टोरी फिक्स’
X
( Image Source:  instagram-@singhmahi0009 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Jan 2026 8:00 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. तीसरी शादी की अटकलों के बीच उभरती भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह ने पवन सिंह के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

तस्वीर सामने आते ही फैंस के बीच अफेयर की चर्चाएं तेज़ हो गईं और कमेंट्स में लोग इसे ‘लव स्टोरी फिक्स’ तक कहने लगे. पवन सिंह और महिमा सिंह की बढ़ती नजदीकियां अब सिर्फ गॉसिप नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित खबरों में शामिल हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :Mardaani 3 Trailer Out: रानी मुखर्जी की सुपरकॉप एक्शन थ्रिलर, डार्क और ब्रूटल चैप्टर से भरपूर होगी फिल्म

बर्थडे पार्टी के वीडियो से शुरू हुआ बवाल

हाल ही में सोशल मीडिया पर पवन सिंह के बर्थडे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में पवन सिंह एक महिला के साथ केक काटते और हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही दर्शकों और फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या पावर स्टार की जिंदगी में कोई खास इंसान शामिल हो गया है. बाद में महिला की पहचान महिमा सिंह के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें :नकली आमिर के सामने असली Aamir Khan को सिक्योरिटी ने किया आउट! क्या है इस वायरल वीडियो का माजरा

महिमा सिंह ने शेयर की नई फोटो

इन अटकलों के बीच महिमा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. इस पोस्ट को अब तक करीब 40 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई है. किसी ने ‘लव यू सो मच’ लिखा तो किसी ने पवन सिंह को ‘टीआरपी किंग’ कहकर तारीफ की. कई यूजर्स ने तो सीधे-सीधे दोनों की लव स्टोरी फिक्स होने की बात कह दी.

नया गाना बना चर्चाओं की असली वजह

दरअसल, पवन सिंह और महिमा सिंह इन दिनों अपने नए गाने ‘बानी लइका’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दोनों ने इस गाने की शूटिंग साथ में की थी, जो अब रिलीज हो चुका है. गाने को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. माना जा रहा है कि गाने की केमिस्ट्री और प्रमोशन के चलते दोनों की नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

हकीकत क्या है, जवाब का इंतजार

फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह सब एक प्रोफेशनल बॉन्डिंग है या वाकई पवन सिंह की जिंदगी में कोई नया मोड़ आ चुका है. लेकिन इतना तय है कि महिमा सिंह के साथ उनकी तस्वीरों और वीडियोज ने फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है. अब सभी को पावर स्टार के बयान का इंतजार है, जो इन अफवाहों पर विराम लगा सके.

पवन सिंह
अगला लेख