Begin typing your search...

बर्थडे पर पवन सिंह का हाथ पकड़ कर केक कटवाने वाली ‘सिंदूर वाली हसीना’ कौन? वीडियो वायरल, फैंस लगा रहे तीसरी शादी की अटकलें

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के 40वें जन्मदिन का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में पवन सिंह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं, जो उनका हाथ पकड़कर केक काटने में मदद करती है. इस क्लिप ने फैंस के बीच अफेयर और तीसरी शादी की अटकलें जगाई हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दोनों का रिश्ता ऑफ़ स्क्रीन कैसा है. कई यूज़र्स ने पवन सिंह के व्यवहार और वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दी है.

बर्थडे पर पवन सिंह का हाथ पकड़ कर केक कटवाने वाली ‘सिंदूर वाली हसीना’ कौन? वीडियो वायरल, फैंस लगा रहे तीसरी शादी की अटकलें
X
( Image Source:  instagram.com/singhmahi0009/@abhishek_k0315/ )

Pawan Singh birthday cake cutting video viral, Who is mystery girl: भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह ने 5 जनवरी 2026 को अपने 40वां जन्मदिन बड़े जश्न के साथ मनाया. इस मौके पर उनके लखनऊ स्थित घर पर आयोजित पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह एक युवती के साथ केक काटते और हाथ पकड़ते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप ने फैंस और यूज़र्स के बीच अफेयर और शादी की अटकलें तेज़ कर दी हैं.

वीडियो में दिख रही महिला के बारे में अब तक की जानकारी के मुताबिक, उनका नाम महिमा सिंह है, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी उभरती एक्ट्रेस हैं. महिमा ने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में काम किया है और अब वह पवन सिंह के साथ अपकमिंग गाने ‘बानी लइका’ में दिखाई देंगी.

पवन सिंह ने महिला का हाथ पकड़कर केक काटा

केक कटिंग के दौरान पवन सिंह ने महिला का हाथ पकड़कर केक काटा और उसकी उंगली से केक लिया, जिसे कई दर्शकों ने नज़दीकी और केमिस्ट्री वाला मोमेंट बताया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू कर दिया है, कुछ ने इसे फैंस के लिए रोमांचक बताया, तो कई लोग इसे अफेयर की ओर इशारा मान रहे हैं. हालांकि वीडियो में पवन सिंह नशे में दिख रहे हैं, जिससे कुछ फैंस ने चिंता भी जताई है.

पहले भी सुर्खियों में रहे हैं पवन सिंह

इससे पहले भी पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उनकी शादी-परिवार से जुड़े विवादों और बातचीत का मुद्दा कई बार चर्चा में रहा है.

फिलहाल यह साफ नहीं है कि महिला और पवन सिंह का रिश्ता केवल पेशेवर (काम और प्रमोशन) है या इससे आगे बढ़ता है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो अफेयर-स्पेक्युलेशन की गर्मी बनाए हुए है.

UP NEWSवायरल
अगला लेख