Begin typing your search...

बर्थडे पार्टी में नशे में धुत पावर स्टार Pawan Singh, केक काटना तो दूर पैरों पर खड़ा होना हुआ मुश्किल | Video Viral

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का 40वां जन्मदिन मनाया अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लखनऊ स्थित नए घर में पार्टी के दौरान पवन सिंह नशे में धुत जैसे नजर आए झूमते हुए, सहारा लेकर केक काटते और एक सिंदूर वाली महिला का हाथ कसकर पकड़े हुए. दो लोग उन्हें गिरने से बचाते दिखे. फैंस हैरान, कुछ निराश तो कुछ मजाक उड़ा रहे हैं.

बर्थडे पार्टी में नशे में धुत पावर स्टार Pawan Singh, केक काटना तो दूर पैरों पर खड़ा होना हुआ मुश्किल | Video Viral
X
( Image Source:  X: @BavaliBaba )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jan 2026 7:28 PM IST

Drunk Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पवन सिंह कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका 40वां जन्मदिन, जो 5 जनवरी 2026 को मनाया गया. पवन सिंह ने अपना बर्थडे लखनऊ स्थित अपने घर पर धूमधाम से सेलिब्रेट किया. लेकिन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और इंटरनेट पर तहलका मच गया. वीडियो में पवन सिंह क्रीम कलर के कुर्ते और जैकेट में नजर आ रहे हैं. वे केक काटते हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनकी हालत ऐसी लग रही है जैसे वे पूरी तरह होश में नहीं हैं.

वे काफी हिलते-डुलते नजर आ रहे हैं, जैसे संभल नहीं पा रहे हों. दो लोग उन्हें सहारा दे रहे हैं, ताकि वे गिर न जाएं. इसी बीच, एक महिला उनके बगल में खड़ी है और पवन सिंह उस महिला का हाथ कसकर पकड़े हुए हैं. महिला उन्हें केक काटने में मदद कर रही है. वीडियो में पवन सिंह महिला की उंगलियां भी चाटते दिख रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि महिला माथे पर सिंदूर लगाए हुई है, इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि ये कौन हैं – क्या कोई खास दोस्त या कुछ और?.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नशे धुत पावर स्टार

यह वीडियो Shant Music जैसे यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है. देखते ही देखते लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कुछ फैंस तो खुश हैं कि उनका स्टार इतने जोश में बर्थडे मना रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग हैरान और निराश हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं- 'ये क्या हालत बना रखी है?', नशे में धुत लग रहे हैं, 'पावर स्टार का ये रूप देखकर दुख हुआ.' कुछ ने तो मजाक उड़ाया कि 'केक काटने की जगह हवा में चाकू घुमा रहे हैं'.'

एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- पवन सिंह हालत देखकर लग रहा है वह फुल पावर में है.

लखनऊ शिफ्ट हुए पवन सिंह

पवन सिंह हाल ही में लखनऊ में ही शिफ्ट हुए हैं. नए साल पर उन्होंने मां के साथ नया घर खरीदा और गृह प्रवेश भी किया. लोग कह रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए शायद लखनऊ में ज्यादा आजादी मिलती है. लेकिन ये सिर्फ अफवाहें हैं. वीडियो देखकर कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि शायद इसी तरह की पार्टियां करने के लिए वे लखनऊ आए हैं.

ये भी पढ़ें :क्या है Deepika Padukone का नया प्रोजेक्ट The Onset Programme? यंग आर्टिस्ट के टैलेंट को देंगी मंच

बर्थडे पार्टी में गायब रही ज्योति सिंह

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पहले से ही चर्चा में रहती है. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे. ज्योति ने कई बार आरोप लगाए हैं, लेकिन पवन इन सब पर चुप रहते हैं. इस बर्थडे वीडियो में भी ज्योति नजर नहीं आईं. वीडियो में जो महिला है, उसके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ कह रहे हैं कि वो उनके नए गाने की डांसर हैं, जो सुबह रिलीज हुआ था. कुल मिलाकर, ये वीडियो पवन सिंह के फैंस के लिए खुशी की जगह चिंता का कारण बन गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पवन सिंह जैसे बड़े स्टार से लोग अच्छी उम्मीद रखते हैं, लेकिन इस वीडियो ने फिर से बहस छेड़ दी है.

अगला लेख