Begin typing your search...

नकली आमिर के सामने असली Aamir Khan को सिक्योरिटी ने किया आउट! क्या है इस वायरल वीडियो का माजरा

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सुपरस्टार आमिर खान का आमना-सामना एक बार फिर सुर्खियों में है. आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के नए प्रमोशनल वीडियो में सुनील ने आमिर की ऐसी परफेक्ट नकल की कि हर कोई धोखा खा गया. वीडियो में वीर दास से लेकर ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड्स तक सब सुनील को ही असली आमिर मान लेते हैं, यहां तक कि असली आमिर खान को ही बाहर निकाल दिया जाता है.

नकली आमिर के सामने असली Aamir Khan को सिक्योरिटी ने किया आउट! क्या है इस वायरल वीडियो का माजरा
X
( Image Source:  Youtube: Aamir Khan Talkies )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Jan 2026 2:14 PM IST

फैंस जिस आमना-सामने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वो आखिरकार सच हो गया. ये बात सुनील ग्रोवर और आमिर खान (Aamir Khan) के बीच हुई, जब हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड में सुनील ने आमिर खान की इतनी शानदार नकल उतारी कि वीडियो खूब वायरल हो गया. अब आमिर खान की आने वाली फिल्म 'हैप्पी पटेल' (जिसका पूरा नाम हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस है) के एक नए प्रमोशनल वीडियो में सुनील ग्रोवर फिर से आमिर की नकल करते दिखे हैं. लेकिन इस बार मज़ा दोगुना हो गया क्योंकि उन्होंने न सिर्फ वीर दास को, बल्कि आमिर के ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड्स को भी पूरी तरह बेवकूफ बना दिया और हद तो तब हो गई जब असली आमिर खान को ही उनके अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया!.

वीडियो की कहानी कुछ ऐसी है- शुरू में वीर दास आमिर खान के ऑफिस में घुसते हैं. वहां कुर्सी पर आमिर के कपड़ों में सुनील ग्रोवर बैठे हुए हैं, बिल्कुल आमिर जैसा लुक, वैसा ही बैठने का अंदाज़, बोलने का तरीका सब कुछ परफेक्ट. वीर दास को थोड़ा शक होता है कि ये असली आमिर हैं या नहीं, लेकिन सुनील इतने अच्छे से अपना रोल निभाते हैं कि वीर पूरी तरह यकीन कर लेते हैं. सुनील (आमिर बनकर) वीर का बहुत प्यार से स्वागत करते हैं और कहते हैं, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुमने जो फिल्म बनाई है 'हैप्पी पटेल', वो कमाल की है!.'

'मेरा नाम आमिर खान नहीं'

फिर वो आगे बढ़ते हैं और वीर को बोनस चेक देते हैं. साथ ही कहते हैं कि फिल्म सुपरहिट होगी, ऑस्कर तक जीतेगी और सीक्वल भी बनेगा. वो मजाक में कहते हैं, 'ये मेरा तजुर्बा है अगर ये फिल्म हिट नहीं हुई तो मेरा नाम आमिर खान नहीं! और वीर को सीक्वल का एडवांस चेक भी थमा देते हैं. वीर खुश हो जाते हैं तभी असली आमिर खान कमरे में आते हैं. वो सुनील को खुद की नकल करते देखकर गुस्से से लाल हो जाते हैं और पूछते हैं, 'ये कौन है यहां? लेकिन वीर दास अब भ्रम में हैं. वो असली आमिर को नहीं पहचान पाते और सुनील की तरफ इशारा करके कहते हैं, 'ये सुनील ग्रोवर हैं' ये सुनकर आमिर और ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और सिक्योरिटी को बुला लेते हैं.

असली आमिर हुए बाहर

अब मज़ेदार ट्विस्ट आता है सिक्योरिटी गार्ड्स भी सुनील (नकली आमिर) से मोटा चेक ले लेते हैं, थोड़ा नाटक करते हैं कि वो कन्फ्यूज़्ड हैं, और फिर असली आमिर खान को ही पकड़कर कमरे से बाहर घसीट ले जाते हैं! पूरी सिचुएशन इतनी कॉमिक हो जाती है कि देखकर हंसी नहीं रुकती. ये प्रमोशनल वीडियो आमिर खान प्रोडक्शंस ने 12 जनवरी 2026 को शेयर किया था, और ये खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले जब सुनील ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आमिर की नकल की थी, तो आमिर खान ने खुद उसकी बहुत तारीफ की थी.

सुनील की मिमिक्री

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, 'मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा ये इतनी असली लग रही थी कि मुझे लगा जैसे मैं खुद को आईने में देख रहा हूं. मैंने एक छोटा क्लिप देखा और अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं. जो मैंने देखा वो अनमोल था मैं इतना हंसा कि मेरी सांस रुक गई! इसमें जरा भी बुराई नहीं थी मैं सबसे ज्यादा हंसा होगा.'

Aamir Khan
अगला लेख