Begin typing your search...

Yash की Toxic टीजर पर चलेगी कैंची, कार की स्टिमी सीन पर मचा बवाल

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. 8 जनवरी 2026 को यश के जन्मदिन पर आए इस टीजर में एक स्टिमी और वायलेंट सीन को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने आपत्ति जताई है. AAP ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए टीजर को अश्लील और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताया है.

Yash की Toxic टीजर पर चलेगी कैंची, कार की स्टिमी सीन पर मचा बवाल
X
( Image Source:  X: @Prince8bx )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Jan 2026 8:13 PM IST

कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की नई फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' (Toxic) बहुत चर्चा में है. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 8 जनवरी 2026 को, जो यश का 40वां जन्मदिन था, फिल्म का टीजर जारी किया गया. टीजर देखते ही फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए, लेकिन एक खास सीन की वजह से काफी बवाल मच गया है.

टीजर में यश का कैरेक्टर 'राया' दिखाया गया है, जो एक गैंगस्टर है. इसमें एक स्टाइलिश और बोल्ड सीन है, जहां राया एक महिला के साथ कार में इंटीमेट (स्टिमी/सेक्सुअल) मोमेंट में दिखता है. बाहर कब्रिस्तान के पास हिंसा और एक्शन चल रहा है. यह सीन बहुत डार्क, वायलेंट और एडल्ट-ओरिएंटेड है. टीजर में यश शर्टलेस निकलते हैं, सिगरेट पीते हैं और गन लेकर तबाही मचाते हैं. यह सीन छोटा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्या हुआ विवाद?

आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने इस टीजर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. AAP का कहना है कि टीजर में 'अश्लील' या 'ओब्सीन' विजुअल्स हैं, जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. साथ ही बच्चों और नाबालिगों पर गलत असर डाल सकते हैं. पार्टी का आरोप है कि यह कन्नड़ संस्कृति और वैल्यूज को भी कमजोर करता है.

AAP ने क्या मांगा?

AAP की राज्य सचिव उषा मोहन ने महिला आयोग से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि टीजर को तुरंत वापस लिया जाए या कैंसल किया जाए और सोशल मीडिया से इसे हटाया जाए. राज्य सरकार और पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि ऐसे कंटेंट को रोकें. टीजर में कोई एज रेस्ट्रिक्शन (उम्र सीमा) या वार्निंग नहीं दी गई, जिससे बच्चे आसानी से देख सकते हैं. भविष्य में ऐसे कंटेंट के लिए सख्त कानून बनाए जाएं.

कुछ लोग गलत समझ रहे हैं

सोशल मीडिया पर भी लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग टीजर को बोल्ड और हॉलीवुड स्टाइल कह रहे हैं, जबकि कई इसे महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन (वस्तु की तरह दिखाना) मान रहे हैं. डायरेक्टर गीतु मोहनदास (जो मलयालम फिल्ममेकर हैं) ने भी इस पर रिएक्ट किया है और कहा है कि सीन फीमेल प्लेजर और कंसेंट को दिखाता है, लेकिन कुछ लोग इसे गलत समझ रहे हैं. फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े नाम हैं. यह यश की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक है, जो एक्शन, ड्रामा और डार्क थीम पर बेस्ड है. रिलीज डेट 19 मार्च 2026 है, जो उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के साथ क्लैश कर रही है.

bollywood
अगला लेख