Nupur Sanon और Stebin Ben की देखें शादी की खास तस्वीरें, बहन Kriti Sanon ने पकड़ी फूलों की चादर
नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध गए है. अब दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है. लाल जोड़ें जहां नूपुर बेहद सुंदर लग रही है. वहीं ऑफ वाइट शेरवानी में स्टेबिन खूब जंचे. अब कपल को इंडस्ट्री के सेलेब्स बधाई दे रहे है.
नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी उदयपुर में बहुत खूबसूरती से हुई. यह एक यादगार और इमोशनल सेरेमनी थी, जहां दोनों ने दो कल्चर को जोड़कर शादी रचाई. पहले दिन में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से व्हाइट वेडिंग हुई, जिसमें नूपुर ने खूबसूरत गाउन पहना और स्टेबिन टक्सीडो में दिखे.
रात में ही हिंदू रस्मों से सात फेरे लिए गए, जहां नूपुर ने रेड-ऑरेंज कलर का हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना और स्टेबिन लाइट बीज शेरवानी में बहुत हैंडसम लगे. कपल ने अपनी दोनों शादियों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जैसे स्टेबिन नूपुर के माथे को चूमते हुए और मांग भरते हुए. ये फोटोज वायरल हो गईं और बॉलीवुड सेलेब्स ने ढेर सारी बधाइयां दीं. देखें उनकी खास तवीरें.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी रचाई.यह एक खूबसूरत और प्राइवेट सेरेमनी थी, जहां सिर्फ फैमिली और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे.
Instagram: nupursanon
पहले दिन में दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की (व्हाइट वेडिंग), जिसमें नूपुर ने सफेद गाउन पहना और स्टेबिन ने टक्सीडो. इसके बाद रात में ही हिंदू रस्मों से सात फेरे लिए गए.
Instagram: nupursanon
कपल ने अपनी क्रिश्चियन और हिंदू दोनों शादियों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं और लोगों को बहुत पसंद आईं.
Instagram: nupursanon
पूरी फैमिली ने आशीर्वाद दिया. खासकर कृति सेनन (नूपुर की बड़ी बहन) ने बहुत खुशी जताई और पोस्ट पर कमेंट करके बधाई दी.
Instagram: nupursanon
कृति क्रीम कलर के खूबसूरत लहंगे में बहुत सुंदर लग रही थी. हिंदू रस्मों में वो दुल्हन की ब्राइडल एंट्री के समय फूलों की चादर पकड़े दिखी.
Instagram: nupursanon
एक फोटो में कृति और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया दुल्हन की चादर साथ पकड़े नजर आए. इससे लोगों ने दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ की और डेटिंग की खबरें फिर से तेज हो गईं.
Instagram: nupursanon
बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके कपल को ढेर सारा प्यार और बधाइयां दी.
Instagram: nupursanon
पूरी शादी फैमिली-फ्रेंड्स के साथ बहुत प्यारी और इमोशनल रही. दोनों ने पहले क्रिश्चियन तरीके से वादे किए और फिर हिंदू तरीके से एक-दूसरे को जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया.





