Begin typing your search...

जालंधर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: हत्या से पहले युवक को दिया गया इंजेक्शन, फिर आरी से किए थे टुकड़े

जालंधर बाईपास के पास एक सुनसान इलाके से 35 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव मिलने के मामले में हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस क्रूर हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े शुरुआती संकेतों ने मामले की गंभीरता और बढ़ा दी है.

जालंधर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: हत्या से पहले युवक को दिया गया इंजेक्शन, फिर आरी से किए थे टुकड़े
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 12 Jan 2026 6:31 PM

जालंधर बाईपास के पास एक सुनसान इलाके से 35 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव मिलने के मामले में हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस क्रूर हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े शुरुआती संकेतों ने मामले की गंभीरता और बढ़ा दी है.

पोस्टमार्टम करने वाले तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने इस बात के संकेत पाए हैं कि हत्या से पहले पीड़ित के बाएं हाथ में किसी नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाया गया था. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए छह टुकड़ों में लाया गया था, जबकि उसका दाहिना हाथ गायब था. मेडिकल जांच के दौरान बाएं हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले पीड़ित को बेहोश या कमजोर किया गया हो सकता है. फिलहाल आंतरिक अंगों के सैंपल जांच के लिए एफएसएल भेजे गए हैं.

दाहिना हाथ अब तक बरामद नहीं

पुलिस लापता दाहिने हाथ की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने शव के कुछ हिस्सों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया हो सकता है. इस हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 2 आरोपियों पति और पत्नी को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी की पहचान शमशेर उर्फ शेरा के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान दविंदर कुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना की भारती कॉलोनी का निवासी था. दविंदर हाल ही में मुंबई से लौटा था, जहां वह एक प्रिंटिंग और ग्राफिक डिजाइन की दुकान में काम करता था. जांच में सामने आया है कि दविंदर और शमशेर आपस में मित्र थे. पुलिस का मानना है कि पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख