'ये मेरा पति है, मुझे गिरवी करके कार खरीदी है'; बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा विनय- मैरिज सर्टिफिकेट लेकर मंडप पहुंची पत्नी
बस्ती जिले के पिरैला गांव में सोमवार को खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब जयमाल की रस्म के बीच दूल्हे की पहली पत्नी धमक पड़ी. जिस शादी की तैयारियां पूरे गांव में चर्चा का विषय थीं, वह अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गई. दूल्हा स्टेज पर माला पहनने का इंतजार कर रहा था, लेकिन जैसे ही पहली पत्नी पहुंची पूरा खेल उलट गया.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पिरैला गांव में सोमवार को खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब जयमाल की रस्म के बीच दूल्हे की पहली पत्नी धमक पड़ी. जिस शादी की तैयारियां पूरे गांव में चर्चा का विषय थीं, वह अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गई. दूल्हा स्टेज पर माला पहनने का इंतजार कर रहा था, लेकिन जैसे ही पहली पत्नी पहुंची पूरा खेल उलट गया.
कुछ ही मिनटों में मंडप चीख-पुकार, हंगामे, आरोपों और भीड़ में बदल गया. किसी ने पुलिस को फोन कर दिया और अफरातफरी के बीच दूल्हे को थाने ले जाया गया. पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शादी को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया.
पहली पत्नी की एंट्री से हक्का-बक्का रह गया दूल्हा
यह पूरा मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव का है, जहां युवक विनय आनंद शर्मा दूसरी शादी रचाने पहुंचा था. जैसे ही जयमाल शुरू होने वाली थी, उसकी पहली पत्नी रेशमा परिवार के साथ वहां पहुंच गई. रेशमा को अचानक सामने देखकर विनय के पैरों तले जमीन खिसक गई. रेशमा स्टेज पर चढ़ गई और एक-एक कर अपनी शादी के फोटो सबके सामने लहराने लगी. भीड़ में मौजूद लोग दंग रह गए, जबकि विनय अपनी करनी पर शर्मिंदा दिखने लगा.
‘मेरे पति ने मुझे गिरवी रख कार खरीदी’ – पहली पत्नी का आरोप
रेशमा ने वहां मौजूद लोगों के सामने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति ने मुझे गिरवी रख कार खरीदी और भौकाल दिखाते हुए आज दूसरी शादी कर रहे, जिनको मैंने आज रंगे हाथ पकड़ लिया.” इन आरोपों के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल शादी रुकवा दी गई है और दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
कब, कैसे शुरू हुई थी रेशमा और विनय की कहानी?
गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली रेशमा की मुलाकात पढ़ाई के दौरान विनय से हुई थी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 30 मार्च 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में परिवारवालों ने भी धूमधाम से दोनों की शादी कराई. सब ठीक चल रहा था, तभी आरोप लगता है कि विनय ने रेशमा के खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए. गांव में पत्नी के नाम से एक गाड़ी भी फाइनेंस कराई गई. धीरे-धीरे रिश्ते में तनाव शुरू हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि तलाक अभी हुआ नहीं था.
तलाक से पहले ही दूसरी शादी करने पहुंचा विनय
विनय विवाद के बाद बस्ती आ गया और यहां पिरैला गांव में एक युवती से उसकी शादी तय कर दी गई. बैंड-बाजे के साथ वह बारात लेकर पहुंचा. लेकिन जैसे ही पहली पत्नी रेशमा को इसकी जानकारी मिली, वह सीधे मंडप में पहुंच गई और शादी पर ब्रेक लगवा दिया. रेशमा ने कहा कि 'शादीशुदा होते हुए भी मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है, जबकि हमारा तलाक अभी नहीं हुआ है.” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों पक्षों से कहा कि विधिक कार्रवाई पूरी होने तक शादी नहीं होगी.
पुलिस का बयान
एडिशनल एसपी श्यामाकांत ने बताया कि पैकोलिया थाना के पिरैला गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. दोनों पक्ष विधिक कार्रवाई तक शादी न करने पर सहमत हुए हैं. पुलिस जांच कर रही है.” विनय आनंद शर्मा की दूसरी शादी का सपना रेशमा की एंट्री के साथ धराशायी हो गया. बाराती भी खाली पेट और भारी मन लेकर वापस लौट गए. शादी का मंडप, जो खुशियों से भरा था, धीरे-धीरे खाली होता गया और दूल्हा पुलिस जीप में बैठा नजर आया.





