हमें प्यार दे... 'शराबी' फिल्म के गाने पर जमकर थिरके मंत्री जी, मंच पर चढ़कर लगाए ठुमके- डांस वीडियो ने सोशल में उड़ाया गर्दा
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी का एक शादी समारोह में ‘दे दे प्यार दे’ गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ललितपुर में हुए इस समारोह में मंत्री जी मंच पर चढ़कर चियर्स गर्ल्स के साथ नाचते नजर आए, जबकि लोग उन पर नोटों की बारिश कर रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ ने इसे मंत्री का सरल स्वभाव बताया, तो कुछ ने इसे एक सामान्य निजी पल कहा. मन्नू कोरी पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में नृत्य और संगीत का आनंद लेते देखे गए हैं.
Manohar Lal Mannu Kori dance video viral: उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्य मंत्री मनोहर लाल 'मन्नू कोरी' एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक शादी समारोह में उनका डांस, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. समारोह के दौरान बज रहे फिल्म 'शराबी' के मशहूर गाने 'दे दे प्यार दे...' पर मंत्री जी ने न सिर्फ मंच पर चढ़कर ठुमके लगाए, बल्कि लोगों ने उन पर नोटों की बारिश भी की.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ललितपुर के एक विवाह घर का है. शादी में पहुंचे मंत्री मनोहर लाल को जैसे ही उनका पसंदीदा गाना सुनाई दिया, वे खुद को रोक न सके और सीधे आर्केस्ट्रा के मंच पर पहुंच गए. मंच पर मौजूद चियर्स गर्ल्स के साथ मंत्री जी ने पूरे उत्साह के साथ डांस किया।
शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में लोग मंत्रियों पर नोट उछालते और तालियाँ बजाते दिख रहे हैं.
‘ऑल टाइम फेवरिट’ गाने पर नाचे मंत्री
स्थानीय लोगों का कहना है कि 'दे दे प्यार दे' गाना मंत्री मन्नू कोरी का पसंदीदा गाना है. इससे पहले भी वे कई सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसी गाने पर डांस करते देखे गए हैं. मंत्री अपने हल्के-फुल्के और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ यूजर्स ने मंत्री के सहज और सरल स्वभाव की तारीफ की. कई लोगों ने कहा कि यह नेता का 'जमीन से जुड़ा हुआ' रूप है, जो आम लोगों के साथ खुशियों में घुल-मिल जाता है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे नेता का 'मस्ती भरा निजी पल' बताते हुए सामान्य घटना कहा.
क्षेत्र में लोकप्रिय हैं मन्नू कोरी
मंत्री मनोहर लाल अपने मिलनसार स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के चलते अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. वे कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में गीत-संगीत और नृत्य का आनंद लेते दिखाई दे चुके हैं.





