Begin typing your search...

दूल्‍हे ने दहेज को लेकर किया कुछ ऐसा, सन्‍न रह गए शादी में आए मेहमान; सोशल पर यूजर बोले - काश वो दूसरों के लिए...

मुजफ्फरनगर में एक दूल्हे ने दहेज के लालचियों के मुंह पर उस वक्त तमाचा मारने का काम किया जब उसने शादी में आए सभी मेहमानों के सामने दहेज के 31 लाख रुपये लौटा दिए. हर कोई उनके इस फैसले की सराहना कर रहा है. सोशल मीडिया पर अब इसकी खूब चर्चा हो रही है.

दूल्‍हे ने दहेज को लेकर किया कुछ ऐसा, सन्‍न रह गए शादी में आए मेहमान; सोशल पर यूजर बोले - काश वो दूसरों के लिए...
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 28 Nov 2025 12:02 PM

साल 1982 में आई फिल्म 'दूल्हा बिकता है' जब लोगों ने देखी थी तो यकीन नहीं कर पाए थे कि क्या सच में ऐसा होता है. अभिनेता राज बब्बर की इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक मेले में दूल्हे पर बोली लगाई जाती थी. जो लोग आज भी दहेज के लिए शादी करते हैं उनके लिए इस फिल्म का नाम 'दूल्हा बिकता है' बिल्कुल सटीक बैठता है.

आजकल ऐसे बहुत से केस भारत में देखने को मिलते हैं, जहां दहेज न मिलने पर कुछ लोग बारात ही वापस ले जाते हैं, लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दूल्हे ने ऐसी मिसाल कायम कर दी है जो दहेज के लालची लोगों के मुंह पर एक करारा तमाचा है. अवधेश राणा नाम के दूल्हे की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.

दूल्हे ने लौटाए दहेज के 31 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर के शाहबुद्दीनपुर नाम के गांव में अवधेश राणा की शादी अदिति नाम की लड़की से हुई. जानकारी के मुताबिक अदिति के पिता की मौत कोविड के दौरान हो गई थी, जिसके बाद अदिति अपने नाना के घर पर रह रही थी. शादी के दौरान जब अदिति के घरवालो ने दहेज में अवधेश को 31 लाख रुपये दिए तो दूल्हे ने उनको वापस लौटा दिया. अवधेश ने शगुन के तौर पर महज 1 रुपया लिया था.

इस दौरान सबके सामने अवधेश ने कहा था कि 'मुझे इसे लेने का कोई अधिकार नहीं है. ये दुल्हन के पिता की कमाई है, मैं इसको स्वीकार नहीं कर सकता.' अवधेश के माता-पिता ने भी अपने बेटे की इस बात का समर्थन किया, जिसपर लड़की के घरवालों ने दूल्हे और उसके परिवार का नम आखों के साथ आभार व्यक्त किया. अवधेश का ये दिल छू लेने वाला काम अब पूरे जिले में एक मिसाल बन गया है.

सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

अवधेश का मानना है कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ है. अब सोशल मीडिया पर भी उनके इस काम की खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि 'आज सुबह पढ़कर बहुत ही दिल को छू लेने वाली खबर आई. दूल्हे के इस कदम की मैं सचमुच सराहना करता हूं. काश वो दूसरों के लिए एक अविस्मरणीय मिसाल बन जाए.'

UP NEWS
अगला लेख