ए मुखिया जी! महिला डांसर के साथ प्रधान जी का अश्लील Video Viral, यूजर्स बोले- बुक करना पड़ेगा Room
बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव के मुखिया जी का महिला डांसर के साथ कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में प्रधान जी डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह क्लिप सामने आई, लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कई यूजर्स ने लिखा कि “अब तो Room बुक करना पड़ेगा.

बिहार के मोतिहारी ज़िले से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पंचायत मुखिया राजकुमार पासवान को ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जन्माष्टमी के अवसर पर उनके ससुराल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और इंटरनेट यूजर्स में कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है.
वीडियो में पंचायत मुखिया महिला डांसर को अपने करीब लाकर आपत्तिजनक अंदाज़ में डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, डांसर भी उन्हें सार्वजनिक मंच पर किस करती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि यह आचरण एक जनप्रतिनिधि के लिए बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है.
कौन हैं वायरल वीडियो में दिख रहे मुखिया?
वायरल वीडियो में दिख रहे मुखिया की पहचान राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान के रूप में हुई है. वह मोतिहारी ज़िले के सुगौली प्रखंड स्थित पजीरवा पंचायत के निर्वाचित मुखिया हैं. यह वीडियो कथित तौर पर उनके ससुराल में आयोजित कार्यक्रम का है.
इससे पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत
यह पहला मौका नहीं है जब अशोक पासवान विवादों में आए हैं. कुछ समय पहले भी उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी ही पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में महिला कलाकार के साथ डांस करते नजर आए थे. उस समय भी उन्हें लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
केस दर्ज, गिरफ्तारी के आदेश
मोतिहारी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों ने बताया कि पंचायत मुखिया के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा, कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
जनता का गुस्सा और सोशल मीडिया पर बवाल
वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मुखिया के इस कृत्य को लेकर जमकर भड़ास निकाली. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब एक जनप्रतिनिधि खुद इस तरह का आचरण करेगा तो आम जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा.