Begin typing your search...

मेरठ में 8 करोड़ के भैंसे 'विधायक’ का जलवा! सीमन बेचकर सालाना कमाते हैं 60 लाख रुपये, खूबियां जान उड़ जाएंगे होश

मेरठ के इस ‘भैंसे विधायक’ की कहानी सिर्फ एक जानवर की नहीं, बल्कि पशुपालन से करोड़ों की कमाई का उदाहरण है. यह भैंसा सिर्फ स्थानीय ही नहीं बल्कि देशभर के किसानों के बीच लोकप्रिय है. इसके वीर्य की मांग इतनी ज्यादा है कि बुकिंग महीनों पहले हो जाती है.

मेरठ में 8 करोड़ के भैंसे विधायक’ का जलवा! सीमन बेचकर सालाना कमाते हैं 60 लाख रुपये, खूबियां जान उड़ जाएंगे होश
X
( Image Source:  Rajesh Sahu @askrajeshsahu )

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा भैंसा है जिसकी कीमत सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. आपको भी इसकी कीमत पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, इस भैंसे की कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. यही वजह है कि इसकी चर्चा देशभर में है. इसे लोग मजाक में विधायक भैंसा कहते हैं, क्योंकि इसका जलवा किसी नेता से कम नहीं. इसका मालिक इसके वीर्य (semen) से हर साल लाखों रुपये की कमाई करता है.

शाही चाल और विशाल शरीर देख सभी हैरान

हाल ही में यह भैंसा, मेरठ के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिन के अखिल भारतीय किसान मेले में जो 'विधायक' नाम के कदम रखा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. हरियाणा से आए इस भैंसे की विशाल काया, चमकदार काली त्वचा और शाही चाल हर किसी को हैरान कर रहा था. वहीं जब इसके मालिक पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह ने जब इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई तो सुनने वालों के होश उड़ गए.

मेरठ के सरधना इलाके में पाला गया यह भैंसा ‘युवराज’ से भी नाम से भी मशहूर है. इसे अब तक 8 करोड़ रुपये तक के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया. मालिक के मुताबिक, “युवराज सिर्फ भैंसा नहीं, परिवार का सदस्य है.”

'सीमन' बेचकर होती है 60 लाख की कमाई

भैंसा विधायक का वीर्य यानी सीमन देशभर के डेयरी किसानों को बेचा जाता है. एक डोज की कीमत करीब 500 रुपये तक होती है. हर साल करीब 60 लाख रुपये की कमाई होती है. किसान इस भैंसे के नस्ल सुधार के लिए उसका वीर्य खरीदते हैं. इससे पैदा हुई संताने ज्यादा दूध देने वाली होती हैं.

खास नस्ल और खानपान का राज

विधायक भैंसा मुर्रा नस्ल (Murrah breed) का है. भैंस का यह नस्ल हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है. इसका खानपान भी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं. रोजाना इसे दूध, मक्खन, सूखे मेवे और स्पेशल डाइट दी जाती है, जिसकी कीमत प्रतिदिन करीब 2,000 रुपये पड़ती है.

देशभर में शोपीस है ‘युवराज’

यह भैंसा कई कृषि मेले और पशु प्रदर्शनियों में कई अवार्ड जीत चुका है. हर जगह इसे देखने के लिए भीड़ जुट जाती है. कई राज्यों से लोग इसके साथ फोटो खिंचवाने तक आते हैं.

'विधायक' क्यों है इतना कीमती?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भैंसे की कीमत 8 करोड़ होने के पीछे उसकी खूबियां हैं. किसान नरेंद्र सिंह के अनुसार भैंसे के सीमन (वीर्य) की मांग कई राज्यों में है. इसकी गुणवत्ता इतनी बेहतरीन है कि एक साल में करीब 60 लाख रुपये की आमदनी सिर्फ सीमन सेल से होती है. हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई डेयरी फार्म 'विधायक' की नस्ल को अपने झुंड में शामिल करने के लिए एडवांस में बुकिंग करवाते हैं.

UP NEWS
अगला लेख