Begin typing your search...

'Premanand चला जाएगा, लेकिन...; जानिए अब कैसी है प्रेमानंद महाराज की तबीयत- Health Update को लेकर Video आया सामने

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर हाल ही में वीडियो सामने आया है. पिछले कुछ समय से उनकी दोनों किडनियां फेल हैं और वे लगातार डायलिसिस पर हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा से वे अभी भी भक्तों से मिल और बात कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, "प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम सबके साथ रहेगा." वीडियो के बाद भक्तों ने उनके स्वस्थ्य होने की कामना की और सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा और भक्ति को लेकर चर्चा हुई.

Premanand चला जाएगा, लेकिन...; जानिए अब कैसी है प्रेमानंद महाराज की तबीयत-  Health Update को लेकर Video  आया सामने
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Oct 2025 3:31 PM

Premanand ji Maharaj Health Update Video: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं, जिसके चलते उनके अनुयायी और भक्त गहरी चिंता में हैं. महाराज ने हाल ही में अपने आश्रम में भक्तों से मुलाकात के दौरान खुद अपने स्वास्थ्य की स्थिति साझा की और कहा कि दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, फिर भी भगवान की कृपा से वे लोगों से मिल और बात कर पा रहे हैं.

यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विजेता एल्विश यादव भी हाल ही में महाराज से मिलने पहुंचे. इस दौरान एक ब्रजवासी भक्त ने पूछा, 'महाराज, आपके बाद हमारा क्या होगा?' इस सवाल के जवाब में संत ने कहा, 'प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम रह जाएगा.' यह सुनकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए.

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर

पिछले कुछ दिनों में प्रेमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर कई वीडियो वायरल हुए. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि महाराज गंभीर रूप से बीमार हैं, जिससे उनके अनुयायियों में चिंता बढ़ गई. लेकिन केली कुंज आश्रम ने स्पष्ट किया कि महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपनी दिनचर्या में लगे हुए हैं. आश्रम ने भक्तों से कहा कि मोबाइल पर फैल रही झूठी खबरों पर ध्यान न दें और सत्य का साथ दें.

महाराज ने खुद बताया स्वास्थ्य का हाल

एक वीडियो में महाराज ने कहा, 'आपसे मिल पा रहा हूं, बात कर पा रहा हूं, इतना स्वास्थ्य ठीक है. वैसे अब मेरे स्वास्थ्य के बारे में क्या कहूं? मेरे दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. अब तो भगवान के घर जाना है. लेकिन भगवान की कृपा से मैं अभी भी आप सभी से मिल और बात कर पा रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि "अब कुछ ठीक होने को बचा नहीं है…आज या कल, हमें सबको जाना है. भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें. राधा नाम सबकी कामना करेगा. प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा."

भक्तों में भावनात्मक असर

महाराज के इस बयान के बाद भक्त उदास हुए, लेकिन उन्होंने महाराज के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और समर्थन जारी रखा. प्रेमानंद जी महाराज देश और विदेश में अपने सत्संग और शिक्षाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं. स्वास्थ्य कारणों से 4 अक्टूबर से उनकी सुबह 4 बजे की रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके बावजूद, वे अपने आश्रम में लगातार एकांतिक वार्तालाप और भक्ति मार्गदर्शन जारी रखे हुए हैं.

UP NEWS
अगला लेख