Begin typing your search...

हाथ हटा चू** वरना... 60 सेकेंड में युवक को जड़े 60 थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस सिखाएगी तमीज

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने सरेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए एक युवक को 60 थप्पड़ जड़ दिए. राहगीरों के सामने हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला तूल पकड़ते ही अब पुलिस एक्शन में आ गई है.

हाथ हटा चू** वरना... 60 सेकेंड में युवक को जड़े 60 थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस सिखाएगी तमीज
X
( Image Source:  x-@SurajKrBauddh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Sept 2025 11:16 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ अक्सर अपराध और अराजकता की खबरों में सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार मामला छात्रों की दबंगई से जुड़ा है, जिसने शिक्षा की मर्यादा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें एक युवती अपने दोस्तों के साथ मिलकर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र को कार में लगातार थप्पड़ मारती दिख रही है.

दावा किया जा रहा है कि एक मिनट में 60 से ज्यादा बार उसे पीटा गया. यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है, जहां पीड़ित छात्र ने पुलिस से गुहार लगाई है और अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हो चुकी है.

एक्सीडेंट के बाद कॉलेज जा रहा था शिखर

मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी का बेटा शिखर एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी सेकंड ईयर का छात्र है. कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण वह कॉलेज नहीं जा रहा था. लंबा ब्रेक लेने के बाद 26 अगस्त को वह पहली बार कैंपस पहुंचा. उसके दोस्त सौम्य सिंह यादव ने हनीमैन चौराहे से उसे कार में बैठाया और दोनों यूनिवर्सिटी की ओर निकल पड़े. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में शिखर के साथ ऐसा हादसा होने वाला है, जो उसकी पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर गहरी छाप छोड़ देगा.

पार्किंग में हुआ हंगामा

एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में जैसे ही कार रोकी गई, तभी जाह्नवी मिश्रा अपने पांच दोस्तों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां पहुंची. गुस्से से भरी जाह्नवी सीधे कार में घुस गई और शिखर पर गालियों की बौछार शुरू कर दी. उसने जब विरोध किया तो सभी ने मिलकर छात्र को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान कार के अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया.

एक मिनट में जड़े 60 थप्पड़

शिखर के मुताबिक, जाह्नवी ने अकेले ही उसे एक मिनट में 60 थप्पड़ जड़ दिए. बाकियों ने भी उसकी पिटाई की. यही नहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद वीडियो ने छात्रों की दबंगई को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने लिया एक्शन

मारपीट से टूटे और अपमानित शिखर ने अपने पिता के साथ चिनहट कोतवाली का रुख किया. मुकेश केसरवानी की तहरीर पर पुलिस ने जाह्नवी मिश्रा और उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और घटना की सच्चाई सामने लाने की कोशिश होगी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि विवाद किस वजह से हुआ.

अवसाद में है पीड़ित

पिटाई और वीडियो वायरल होने के बाद शिखर डिप्रेशन में है. उसने पुलिस को बताया कि वायरल क्लिप ने उसकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया है. इस वारदात ने उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है. परिवार भी सदमे में है कि बेटा सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई करने के लिए यूनिवर्सिटी जाता है और वहीं उसके साथ ऐसी मारपीट हो जाती है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कही ये बात

इस पूरे घटनाक्रम पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पीआरओ चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि मीडिया में चल रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि करना फिलहाल संभव नहीं है. लेकिन यदि किसी भी प्रकार की शिकायत औपचारिक रूप से संस्थान तक पहुंचेगी, तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

UP NEWScrime
अगला लेख