Begin typing your search...

रात को 'चुड़ैल' ने मांगी लिफ्ट और फिर... लखनऊ के बाराबंकी में इस किस्से से मचा खौफ

देर रात लगभग 1:30 बजे, एक युवक, जो ओला कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है, वहां से गुजर रहा था. उसी दौरान अचानक रास्ते में उसे एक कथित 'चुड़ैल' जैसी दिखने वाली महिला मिली.

रात को चुड़ैल ने मांगी लिफ्ट और फिर... लखनऊ के बाराबंकी में इस किस्से से मचा खौफ
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Sept 2025 1:37 PM

ज़रा सोचिए… आधी रात हो, सड़क सुनसान हो और अचानक आपके सामने सफेद कपड़ों में कोई औरत आकर लिफ्ट मांग ले. आप डर के मारे भागने की सोचें और फिर वही औरत आपको पकड़कर धुनाई कर दे! सुनने में यह किसी हॉरर फिल्म का सीन लगता है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई है. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और कहानियां ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. दरअसल राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के देवा और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की सीमा से एक अजीब घटना सामने आने का दावा किया गया है.

बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 1:30 बजे, एक युवक, जो ओला कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है, वहां से गुजर रहा था. उसी दौरान अचानक रास्ते में उसे एक कथित 'चुड़ैल' जैसी दिखने वाली महिला मिली. वायरल दावों के मुताबिक, महिला ने युवक से लिफ्ट मांगी. डरा-सहमा युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तभी उस महिला ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं, लोगों का कहना है कि मारते-मारते जब उसे लगा कि लड़का मर गया है तो वह जोर-जोर से रोने भी लगी.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर जो कथित वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कोई साफ दृश्य दिखाई नहीं दे रहा. हां, इसमें रोने की आवाज ज़रूर सुनाई देती है. लोग इस वीडियो को 'चुड़ैल का सबूत' बताकर शेयर कर रहे हैं, लेकिन असलियत क्या है, यह अभी किसी को पता नहीं.

एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

News18 की टीम ने इस पूरे मामले की जांच की और विशेषज्ञों से बातचीत की. एक्सपर्ट्स ने साफ कहा कि इस तरह की पैरानॉर्मल एक्टिविटीज (भूत-प्रेत वाली घटनाओं) की कभी पुष्टि नहीं की जा सकती. जब तक पीड़ित युवक सामने आकर अपनी आपबीती नहीं सुनाता, तब तक इस घटना की सच्चाई पर मुहर लगाना नामुमकिन है. फिलहाल, इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि पुलिस या प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है...इसलिए इसे अंधविश्वास मानना ही बेहतर है.

लोगों में हलचल

चाहे सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन यह खबर और वीडियो इलाके में चर्चा का सबसे गर्म मुद्दा बने हुए हैं. लोग चौराहों और चाय की दुकानों पर बैठकर यही बातें कर रहे हैं कि “आखिर यह चुड़ैल थी या कोई इंसानी खेल?. तो कुल मिलाकर, यह मामला अभी रहस्य बना हुआ है. सच सामने आएगा तो ही पता चलेगा कि यह किसी चुड़ैल का कारनामा था, किसी मज़ाक का हिस्सा या फिर सोशल मीडिया का एक और झांसा.

UP NEWS
अगला लेख