इंस्टा फ्रेंड बना ब्लैकमेलर! 13 साल की बच्ची से ठगे 50 हजार, फिर बुलेट खरीदने के चक्कर में पहुंच गया जेल
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया जहां एक ओर लोगों को जोड़ने का जरिया बना है, वहीं यह धोखाधड़ी और अपराध का आसान माध्यम भी बनता जा रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल की नाबालिग बच्ची को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के जाल में फंसाकर एक युवक ने ब्लैकमेल किया और उससे 50 हजार रुपये ठग लिए.
सोशल मीडिया का एक अनजाना मैसेज, एक मासूम बच्ची का भरोसा, और फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और धमकियों का डरावना खेल. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि लखनऊ की एक 13 साल की लड़की की सच्ची घटना है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है.
लड़की के साथ दोस्ती कर आरोपी ने 45,000 रुपये लूटे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को बताया. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरुआत हुई
लखनऊ के नाका हिंडोला थाना क्षेत्र की रहने वाली इस नाबालिग बच्ची को आर्यन सिंह नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे उसने बच्ची का विश्वास जीत लिया. पर भरोसे की इस डोर को आर्यन ने अपनी गंदी नीयत से तोड़ दिया.
मानसिक और शारीरिक शोषण, फिर धमकियां
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण किया. जब बच्ची ने आर्यन की बहन से बात करने की कोशिश की, तो उसने गालियां दीं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली.
45,000 हजार रुपये वसूले
आर्यन ने डर और धमकी का इस्तेमाल करते हुए बच्ची से 45,000 से 50,000 तक वसूले. फिर 29 अगस्त को उसने और पैसे या गहनों की मांग की, क्योंकि उसे बुलेट मोटरसाइकिल खरीदनी थी.
ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
जब परिवार ने आरोपी की बढ़ती डिमांड को नजरअंदाज किया, तो वह खुद पीड़िता के घर आ धमका. लेकिन इस बार उसका खेल खत्म हो गया. परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. नाका हिंडोला थाने के प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी हिरासत में है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि किसी और मासूम को ऐसे दरिंदों का शिकार न होना पड़े.





