Begin typing your search...

कौन है गणेश चतुर्थी पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देने वाला अश्विनी? जानें बिहार और नोएडा कनेक्शन

गणेश चतुर्थी पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देकर खौफ फैलाने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार हुआ. आरोपी अश्विनी खुद को ज्योतिष बताता है और मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. उसने व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर 14 आतंकियों और 400 किलो आरडीएक्स का दावा किया था. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली और पृष्ठभूमि खंगाल रही है.

कौन है गणेश चतुर्थी पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देने वाला अश्विनी? जानें बिहार और नोएडा कनेक्शन
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2025 7:38 AM

गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचाने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जांच में जो बातें सामने आईं, उसने सभी को चौंका दिया है. आरोपी कोई बड़ा आतंकी नहीं, बल्कि खुद को ज्योतिष बताने वाला शख्स निकला.

नोएडा की स्वाट टीम ने उसे दबोचकर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था, जिसमें दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में आ चुके हैं और 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर बड़े धमाके की साजिश रच रहे हैं. इस धमकी ने पूरे मुंबई में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था.

कौन है धमकी देने वाला?

जांच में खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला कोई बड़ा आतंकी नहीं, बल्कि बिहार का रहने वाला अश्विनी है. वह पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था. खुद को वह ज्योतिष बताता है. पुलिस का कहना है कि अश्विनी ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर यह सनसनी फैलाई थी. नोएडा पुलिस की स्वाट टीम ने उसे सेक्टर-113 इलाके से गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया.

मोबाइल से मिला सुराग

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया. इसी फोन से उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था. अब पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल्स, चैट और डिजिटल फुटप्रिंट खंगाल रही है. अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसने किसी आतंकी संगठन के संपर्क में होने का कोई सबूत नहीं दिया है. फिर भी सुरक्षा एजेंसियां मामले को हल्के में नहीं ले रही हैं और हर एंगल से जांच कर रही हैं.

कैसे फैला खौफ?

अश्विनी ने संदेश में लिखा था कि आतंकी 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाकर विस्फोट करेंगे. इतना बड़ा दावा सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने क्राइम ब्रांच, एटीएस और अन्य एजेंसियों को सतर्क कर दिया. पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई और संवेदनशील जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए गए. गणेशोत्सव के दौरान लाखों की भीड़ सड़कों पर होती है, इसलिए यह धमकी और भी गंभीर मानी गई.

बिहार से नोएडा तक की जांच

आरोपी अश्विनी मूल रूप से बिहार का निवासी है. नोएडा में वह पिछले पांच साल से रह रहा था और खुद को ज्योतिष बताकर लोगों से मेल-जोल करता था. पुलिस उसके बैकग्राउंड और सोशल सर्कल की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की फर्जी धमकियां न केवल आम जनता में डर फैलाती हैं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों का समय और संसाधन भी बर्बाद करती हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चुनौती

धमकी का समय भी बेहद संवेदनशील था क्योंकि 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी है, जब लाखों श्रद्धालु गणेश विसर्जन में शामिल होते हैं. इसलिए मुंबई पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी थी. इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसी अफवाहें और फर्जी धमकियां देने वालों के खिलाफ और सख्त कदम कब उठाए जाएंगे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके हर दावे की तहकीकात कर रही है.

India News
अगला लेख