Begin typing your search...

पहले डराया फिर कपड़े उतरवाए... तंत्र-मंत्र के बहाने शख्स ने किशोरी से की अश्लील हरकतें, लड़की बोली- शरीर पर रगड़ा नींबू

झांसी में एक तांत्रिक की गंदी करतूत सामने आई है, जहां उसने लड़की की बीमारी ठीक करने के बहाने उसके सारे कपड़े उतरवाए और बंद कमरे में लड़की के शरीर पर नींबू रगड़ा. ये हरकत करने के बाद तांत्रिक वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पहले डराया फिर कपड़े उतरवाए...  तंत्र-मंत्र के बहाने शख्स ने किशोरी से की अश्लील हरकतें, लड़की बोली- शरीर पर रगड़ा नींबू
X
( Image Source:  X/@tantrik_sibnath )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 20 Nov 2025 2:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने के नाम पर युवती के साथ बंद कमरे में गंदी हरकत कर डाली. पूरा मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक 12 साल की लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उस लड़की के मां-बाप ने झाड़-फूंक के लिए एक तांत्रिक को बुलाया.

तांत्रिक को लड़की के मां-बाप ने मध्य प्रदेश से बुलाया था. जिसका नाम हरवजन है. इससे पहले भी हरवजन को गांव में झाड़-फूंक के लिए बुलाया जाता रहा है, लेकिन इस बार उसने लड़की के साथ गंदी हरकत करके शर्मसार करने वाला काम किया है.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल लड़की के परिवार वालों ने तांत्रिक को इस भरोसे पर बुलाया था क्योंकि वो पहले भी गांव में झाड़-फूंक के लिए आता रहा है. इसके बाद तांत्रिक लड़की के घर आया और इलाज करने के नाम पर लड़की को घर के अंदर एक बंद कमरे में ले गया. इस दौरान तांत्रिक ने लड़की के मां-बाप को घर के आंगन में बैठने के लिए कहा था. कमरे के अंदर लड़की को ले जाकर तांत्रिक ये कहकर उसको डराना शुरू किया कि उसके ऊपर भूत-प्रेत का साया है. इसके बाद उसने लड़की के सभी कपड़े उतरवाकर उसके शरीर पर नींबू रगड़ा और गंदी हरकत भी की.

तांत्रिक की जब गंदी हरकते बढ़ने लगी तो लड़की ने चिल्लाना शुरू किया और उसका विरोध करने लगी. लड़की की आवाज सुनकर उसके घरवाले कमरे के बाहर आकर दरवाजा पीटने लगे. जब घरवाले दरवाजे पर आ गए तो तांत्रिक घबरा गया और मौका पाकर दूसरा दरवाजा खोलकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद परिवार वाले दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर आए तो देखा कि लड़की डरी हुई थी और तांत्रिक वहां से फरार था, इसके बाद लड़की ने तांत्रिक की पूरी करतूत को बताया.

तांत्रिक की तलाश कर रही पुलिस

लड़की की आपबीती सुनकर परिजन तुरंत बरुआसागर थाने पहुंचे और तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने फरार तांत्रिक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश जारी कर दी है.

UP NEWS
अगला लेख