Begin typing your search...

शादीशुदा युवक Ex Girlfriend को जबरन कर रहा था KISS, युवती ने काट ली जीभ, पुलिस ने दर्ज मामला किया

कानपुर में एक शादीशुदा व्यक्ति ने जबरन अपनी पूर्व प्रेमिका को किस करने की कोशिश की, जिससे तंग आकर पूर्व प्रेमिका ने युवक की जीम काट ली. पूर्व प्रेमिका की शादी को लेकर युवक परेशान था.

शादीशुदा युवक Ex Girlfriend को जबरन कर रहा था KISS, युवती ने काट ली जीभ, पुलिस ने दर्ज मामला किया
X
( Image Source:  Social Media )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 18 Nov 2025 6:33 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका को जबरन किस करने की कोशिश की, जिसके बाद प्रेमिका ने युवक की जीभ काट ली. युवक की पहले ही शादी हो चुकी थी, जबकि युवती की शादी होने वाली है.

युवती की शादी उसके मां-बाप द्वारा पसंद किए गए लड़के से होने वाली है, इस बात को लेकर युवक परेशान था और वो काफी समय से लड़की का पीछा करके बात करने की कोशिश कर रहा था.

आखिर क्या है पूरा मामला?

कानपुर निवासी चंपी नामक व्यक्ति जो शादीशुदा है, वो अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी को लेकर काफी परेशान था. पहले दोनों के बीच प्यार था, लेकिन अब लड़की की सगाई हो गई थी और शादी भी तय हो चुकी थी. जिसके चलते लड़की चंपी से दूरी बना रही थी, लेकिन चंपी लगातार लड़की का पीछा कर रहा था. सोमवार दोपहर लड़की तालाब पर गई थी. उसे अकेला देखकर चंपी उसके पीछे तालाब तक गया और उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला ने विरोध किया और उससे लड़ने की कोशिश की, लेकिन चंपी उसके साथ जबरदस्ती करता रहा और उसे चूमने लगा. इसके बाद महिला ने कथित तौर पर चंपी की जीभ जोर से काट ली, जिससे उसका एक हिस्सा कट गया.

दर्द से तड़प रहा था चंपी

जीभ कटने के बाद चंपी दर्द से तड़प रहा था और उसका काफी खून भी बह रहा था. इसके बाद गांव वालों न चंपी की चीखने की आवाज सुनी. फिर गांव वालें वहां इकट्ठा हो गए और चंपी के परिवारवालों को उसकी सूचना दी.

पहले चंपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जा गया था. प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चंपी को कानपुर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया था.

UP NEWS
अगला लेख