जितना पढ़ा लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकवादी... मस्जिद-मदरसे से निकलते हैं टेररिस्ट, दिल्ली ब्लास्ट पर बोले मंत्री रघुराज सिंह
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने दिल्ली ब्लास्ट पर रिएक्शन देते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिसने राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया है. मुस्लिम समुदाय, मस्जिदों और मदरसों को लेकर उन्होंने कई आरोप लगाए हैं, जहां उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि 'जितना पढ़ा लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकवादी.'
उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं. दिल्ली ब्लास्ट पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी.
रघुराज सिंह ने कहा कि 'जितना पढ़ा-लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकवादी.' इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि आतंकवादियों की जड़ मस्जिदों व मदरसों से निकलती है. ऐसे में अब उनके इन बयानों ने न सिर्फ सवाल खड़े किए, बल्कि समुदायों के बीच तनाव और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को भी हवा दे दी है.
मस्जिद-मदरसा बंद करने की मांग
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में रघुराज सिंह ने अपनी बातों को बेहद आक्रामक अंदाज में रखा. दिल्ली ब्लास्ट पर राय पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि 'आज तक जितने भी आतंकवादी पकड़े गए, वे मस्जिद या मदरसे से निकले हैं.' उन्होंने यहां तक कह दिया कि देश में आतंकवाद को खत्म करना है तो मस्जिद और मदरसे तत्काल बंद कर देने चाहिए.
'जितना पढ़ा लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आंतकवादी'
उनके इस बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया क्योंकि इसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय को सीधे-सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि 'जो मुसलमान जितना पढ़ा-लिखा है, वह उतना बड़ा आतंकवादी है.' अपनी दलील में उन्होंने ओसामा बिन लादेन का उदाहरण भी दिया, जिसे वे ‘बीटेक-एमटेक पास आतंकवादी' बताते हैं.
एएमयू पर निशाना, अल्पसंख्यक संस्थानों पर सवाल
रघुराज सिंह ने सिर्फ मस्जिद और मदरसे ही नहीं, बल्कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को भी कठघरे में खड़ा किया. उनका कहना है कि 'एएमयू से भी बुरहान वानी जैसे आतंकवादी निकले हैं, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि देश में किसी भी तरह के ‘अल्पसंख्यक संस्थान’ नहीं होने चाहिए और सभी को एक समान शिक्षा व्यवस्था से गुजरना चाहिए. उन्होंने अल्पसंख्यक संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इनके नाम पर ‘अत्याचार और अपराध किए जाते हैं.
कौन है रघुराज सिंह?
रघुराज सिंह उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता, वर्तमान में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत राज्य की उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं, जो एक राज्य मंत्री के समकक्ष पद है. वे अपने कट्टर हिंदुत्ववादी रुख के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर विवादास्पद और भड़काऊ टिप्पणियां की हैं, जिनमें 2025 के अंत में दिए गए हालिया बयान भी शामिल हैं.





