Begin typing your search...

...सईंया हो सईंया, Kajal Kumari का वो AC वाला रूम में 10 मिनट का Video! Viral MMS पर भड़की एक्ट्रेस

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक फेक MMS वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. नाबालिग एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. वीडियो के सामने आने के बाद से जहां कुछ यूजर्स काजल के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं कुछ लोग भ्रामक दावे करते नजर आ रहे हैं. अब काजल कुमारी ने खुद इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और करारा जवाब दिया है.

...सईंया हो सईंया, Kajal Kumari का वो AC वाला रूम में 10 मिनट का Video!  Viral MMS पर भड़की एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 6:50 AM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक फेक MMS वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. नाबालिग एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. वीडियो के सामने आने के बाद से जहां कुछ यूजर्स काजल के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं कुछ लोग भ्रामक दावे करते नजर आ रहे हैं. अब काजल कुमारी ने खुद इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और करारा जवाब दिया है.

काजल ने वीडियो को पूरी तरह 'डीपफेक और झूठा' बताया है और इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है जो इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं या उस पर झूठे कमेंट कर रहे हैं. “शर्म नहीं आती… किसी लड़की को बदनाम कर रहे हो!” – काजल कुमारी का फटकार भरा जवाब.

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए काजल ने सोशल मीडिया पर गुस्से में कहा कि “तुम लोगों को शर्म नहीं आती? चुल्लू भर पानी में डूब मरो… किसी लड़की को बदनाम कर रहे हो!” उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और एडिटेड है. जांच में भी यह बात सामने आई है कि क्लिप AI (Deepfake) तकनीक से बनाई गई है. काजल ने कहा कि कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से जलकर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

“AC वाले रूम में वीडियो देखा?”- काजल ने किया ट्रोल्स को करारा जवाब

काजल ने उन यूजर्स को भी जवाब दिया जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने “AC वाले रूम में काजल का 10 मिनट 10 सेकंड का वीडियो” देखा है. इस पर उन्होंने कहा कि “हम सब पढ़ रहे हैं कि कौन क्या कमेंट कर रहा है. झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

खेसारी लाल संग पुराना डांस वीडियो भी हुआ वायरल

वायरल MMS विवाद के बीच काजल कुमारी का एक पुराना डांस वीडियो भी फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. इस वीडियो में वह भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ “सइयां हो सइयां” गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं काजल ने कहा कि वह सच्चाई सामने आने तक चुप नहीं बैठेंगी और फर्जी कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में हैं.

Viral Video
अगला लेख