Begin typing your search...

काजल कुमारी ने कथित MMS कांड के बाद LIVE आकर जमकर देने लगी गाली! Video में देखिए मां पर ही भड़क गई

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो फर्जी और AI-जनरेटेड है, जबकि एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस जांच में जुटी है और काजल ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है.

काजल कुमारी ने कथित MMS कांड के बाद LIVE आकर जमकर देने लगी गाली! Video में देखिए मां पर ही भड़क गई
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Nov 2025 7:56 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री की नाबालिग एक्ट्रेस काजल कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. बीते कुछ दिनों से उनका एक कथित MMS वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे भोजपुरी जगत में हलचल मचा दी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और AI-जनरेटेड है, लेकिन इसके वायरल होने के पीछे ब्लैकमेलिंग की बड़ी साजिश सामने आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल कुमारी को आरोपियों ने 30 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. अब इस मामले में पुलिस जांच जारी है, जबकि खुद काजल ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है.

'30 लाख की धमकी देते हो हमको!'- काजल कुमारी का गुस्सा फूटा

काजल कुमारी ने वायरल MMS के बाद जारी अपने वीडियो में साफ-साफ कहा कि “30 लाख रुपये की धमकी देते हो हमको! कहते हो 30 लाख दो तो वीडियो डिलीट करवा देंगे, नहीं तो इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे… तो सुन लो, मैं किसी की औलाद नहीं जो डर जाऊं.” काजल ने आगे कहा कि जो लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं, वे यह न भूलें कि उनके पीछे पूरा परिवार खड़ा है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 'तुम्हारे घर तो नहीं भागेंगे, तुम्हारे मां-बाप तो रहेंगे… तुम्हारी बहन को भी उठवा लेंगे. मुंह मत खुलवाइए… मैं डरने वाली नहीं हूं, मेरे साथ मेरा परिवार खड़ा है.'

'मैं उस वीडियो में नहीं हूं'- एक्ट्रेस का स्पष्ट बयान

काजल ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह झूठा है और उसमें वह खुद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि “रही बात वीडियो की तो उसमें मैं नहीं हूं. और मैं लड़ के दिखाऊंगी. जो नए-नए पैदा हो रहे हैं, उन्हें भी सबक मिलेगा.” उन्होंने आगे जोड़ा कि कुछ लोग उन्हें गिराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके चाहने वाले लाखों में हैं. “मेरे जैसे बहुत आए और बहुत गए… कुछ 10 लोग हैं जो मुझे गिराना चाहते हैं, लेकिन मेरे पास मेरे फैंस हैं.”

काजल की अपील प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार से

अपने एक हालिया वीडियो में काजल कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील की. उन्होंने कहा कि “आप दोनों ने कह दिया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो मत बनाओ, तो अब ये भी कह दीजिए कि कोई भी लड़की को बदनाम करने की कोशिश न करे. जो ऐसा करे, उसकी ID ब्लॉक होनी चाहिए.” काजल ने कहा कि सोशल मीडिया एक रचनात्मक मंच है, लेकिन कुछ लोग इसे दूसरों की प्रतिष्ठा धूमिल करने का हथियार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके नहीं बल्कि हर उस लड़की की लड़ाई है जिसे बदनाम करने की कोशिश की जाती है.

जांच जारी, फेक वीडियो के पीछे की साजिश का खुलासा जल्द

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो की उत्पत्ति और उसे वायरल करने वालों की पहचान कर रही है. शुरुआती जांच में यह वीडियो AI-जनरेटेड और एडिटेड बताया गया है.

Viral Video
अगला लेख