लखनऊ में हैवानियत! प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल बच्ची से 'डिजिटल रेप', वैन ड्राइवर गिरफ्तार, डीसीपी बोले...
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मामला यह है कि प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने कथित तौर रेप किया. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. लखनऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से योगी राज में भी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से साफ है कि बदमाशों के बीच यूपी पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. सिर्फ मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस कुछ कर पाती है. फिलहाल, दिल को दहलाने वाली घटना यह है कि लखनऊ के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने कथित तौर डिजिटल रेप किया. घर वापस पहुंचने के बाद वैन चालक के आतक से डरी अपनी मां को इसकी सूचना दी तो यह मामला सामने आया. दुर्भाग्य की बात है कि घटना के दिन ही बच्ची की मां ने जब स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी तो उसने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने रेप के आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक वैन चालक मोहम्मद आरिफ और किड्जी स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ पोक्सो (POCSO) अधिनियम की धारा 5(एम)/6 और एससी/एसटी अधिनियम की धारा 3(2)(वी) और 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मासूम की मां बोली...
पीड़िता की मां ने एएनआई को बताया कि स्कूल ने वैन की सुविधा उपलब्ध कराई थी. उन्होंने कहा, "घर आने पर मेरी बच्ची काफी डरी हुई थी. जब हमने बच्ची से पूछा तो उसने अपने गुप्तांगों में दर्द की शिकायत की. जांच करने पर पता चला कि उसे चोट लगी है. मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगी.
डॉक्टर का दावा क्या है?
घटना में बाद मां ने अपनी बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास उसका चेकअप कराने पहुंची. मां मुताबिक बच्ची का चेकअप करने वाले डॉक्टर ने कहा, 'बच्ची ने जो कुछ भी कहा था, उसके साथ वैसा ही हुआ था और उसके गुप्तांगों में कुछ डाला गया था."
स्कूल प्रबंधन और आरोपी ने दी अपहरण की धमकी
बच्ची की मां ने कहा, 'स्कूल प्रबंधन में इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले बच्ची का भविष्य और स्कूल की प्रतिष्ठा खराब होने की बात की. इसके बाद बाद उन्होंने सामूहिक रूप से ड्राइवर के खिलाफ शिकायत करने का सुझाव दिया.'
पीड़ित बच्ची की मां ने आगे कहा, "मैंने दो दिन इंतजार किया, लेकिन स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं की और ड्राइवर ने बच्ची को स्कूल ले जाने के लिए दोबारा फोन किया. जब हमने उसे इस बारे में बात की तो उसने स्कूल के सामने हमें परेशान किया और जातिवादी टिप्पणियां की. हमें अपहरण की धमकी दी. यहां तक कि स्कूल ने भी हमें शिकायत न करने के लिए कहा. मेरे पास सारे सबूत हैं."
लखनऊ पूर्व के डीसीपी शशांक सिंह ने बताया, "17 जुलाई को इंदिरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि शिकायतकर्ता की 4 साल की बेटी के साथ उसके स्कूल वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने दुष्कर्म किया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. घटना की जांच के लिए दो टीमें लगाई गईं. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी शिकायत की है. जांच जारी है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."
बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एसपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिजिटल बलात्कार क्या है?
डिजिटल बलात्कार में बिना सहमति के किसी व्यक्ति के गुप्तांगों में उंगलियां या पैर की उंगलियां डालना शामिल है. "डिजिटल" शब्द का अर्थ हाथ या पैर के अंगुलियों से है. इस तरह के आपराधिक कृत्य को यौन उत्पीड़न का एक गंभीर रूप माना जाता है.
केवल बाहरी संपर्क वाले हमलों के विपरीत, डिजिटल बलात्कार बिना सहमति के आंतरिक प्रवेश है, जो इसे एक काफी गंभीर मसला है. दुनिया भर के चिकित्सा पेशेवर और मानवाधिकार संगठन डिजिटल बलात्कार को शारीरिक स्वायत्तता और मानवीय गरिमा पर एक गंभीर खतरा मानते हैं.
क्या है मामला?
स्कूल वैन चालक द्वारा 4 साल की बच्ची से रेप का यह मामला 14 जुलाई 2025 की है. जब बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी, तो वह काफी डरी और परेशान थी. मां ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द है और वह बार-बार रो रही है. मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गईं, जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म होने की पुष्टि हुई. रोते हुए बच्ची ने मां को बताया कि सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने उसके साथ ‘शैतानी’ की. बच्ची ने चालक की घिनौनी करतूत का खुलासा किया. बच्ची ने अपनी मां को बताा कि, 'आरिफ अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की. मां के अनुसार उस समय घटना के समय वैन में बच्ची अकेली थी. यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.'
मां ने तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रबंधक संदीप कुमार से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद गुरुवार को मां ने इंदिरा नगर थाने में तहरीर दी.