Begin typing your search...

8 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला 50 हज़ार का इनामी 'मनु' एनकाउंटर में ढेर!

फर्रुखाबाद में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश मनु उर्फ मनु सुभाष पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. आरोपी मीरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव का निवासी था और उस पर हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे.

8 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला 50 हज़ार का इनामी मनु एनकाउंटर में ढेर!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 18 July 2025 10:59 AM

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला राक्षस अपने अंजाम तक पहुंच गया. 55 साल का आरोपी मनु सुभाष, जिसे पुलिस 20 दिनों से तलाश रही थी, आखिरकार शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. वह न सिर्फ बच्ची का बलात्कारी और हत्यारा था, बल्कि एक साइको सीरियल अपराधी भी, जो मासूम बच्चियों को शिकार बनाता था. पुलिस की कार्रवाई ने प्रदेश भर को हिला देने वाले इस घिनौने केस का आखिरकार पटाक्षेप कर दिया. अब गांववालों और बच्ची के परिजनों को इंसाफ की पहली सांस मिली है.

दरिंदे की गोलियों से शुरू, पुलिस की गोली पर खत्म

शुक्रवार सुबह पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला कि मनु फर्रुखाबाद के पखना गांव में छिपा है. चारों ओर से घेराबंदी की गई. लेकिन जैसे ही मनु ने खुद को फंसा देखा, उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में जा लगी. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर जय सिंह ने मृत घोषित कर दिया.

घटना जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया

28 जून को मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में एक खेत से 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था. बच्ची फर्रुखाबाद के कायमगंज की रहने वाली थी और अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद आई थी. 27 जून को वह बगीचे में आम तोड़ने गई थी, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटी.

CCTV बना सबसे बड़ा गवाह

पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला जिसमें मनु साइकिल से जाते हुए दिखाई देता है और उसके पीछे वही बच्ची चलती दिखती है. इसी फुटेज ने केस को दिशा दी. अगले दिन नहर किनारे बच्ची का शव मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दिल दहला दिया, रेप हुआ था और फिर गला घोंटकर हत्या की गई थी.

ग्रामीणों का गुस्सा: शव लेकर सड़क पर उतरे लोग

बच्ची का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर में रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड पर चौराहा जाम कर दिया. रात 8 बजे शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ.

मनु कौन था?

मनु सुभाष, 55 वर्षीय एक दरिंदा, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव का रहने वाला था. वह न तो शादीशुदा था, न ही उसका कोई परिवार था. अकेला रहता था और अपनी विकृत सोच के साथ जीता था. उस पर हत्या, अपहरण, फिरौती की मांग, और यौन शोषण जैसे कई संगीन मुकदमे पहले से दर्ज थे. पुलिस की नजर में वह कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि एक साइको क्रिमिनल था. जो मासूम बच्चियों को शिकार बनाने की प्रवृत्ति रखता था.

एसपी आरती सिंह ने बताया कि मनु सुभाष एक साइको था, जो जगह-जगह भटककर मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। उसकी मानसिक स्थिति बेहद खतरनाक थी. मनु की जिंदगी एक सबक है कि दरिंदे हमारे आसपास हो सकते हैं, जो तब तक खुला घूमते हैं जब तक कोई मासूम उनकी बलि न चढ़ जाए. उसकी मौत इंसाफ की पहली सीढ़ी है – लेकिन सवाल यह भी है कि ऐसे मनु समाज में पल कैसे जाते हैं?

UP NEWScrime
अगला लेख