Begin typing your search...

तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है... सुनते ही चढ़ा पति का पारा, छत पर जा पहुंचा; कहा- कूद कर जान दे दूंगा; VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक 25 साल का युवक गुरुदेव ने मोहल्ले वालों की टिप्पणियों से परेशान होकर आत्महत्या की धमकी दी. गुरुदेव की शादी 40 दिन पहले हुई थी, और लोग उसकी पत्नी की सुंदरता पर तंज कसते थे. इससे आहत होकर वह दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों और पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है... सुनते ही चढ़ा पति का पारा, छत पर जा पहुंचा; कहा- कूद कर जान दे दूंगा; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  X )

Bareilly Husband Suicide Drama viral video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी नई-नवेली दुल्हन को लेकर पड़ोसियों की टिप्पणियों से इतना आहत हुआ कि खुदकुशी की धमकी देने लगा. पत्नी की सुंदरता पर की गई एक 'सराहना' पति को नागवार गुज़री और उसने पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया. मामला सिरौली थाना क्षेत्र का है.

40 दिन पहले हुई थी शादी

दरअसल, गुरुदेव नाम का युवक 40 दिन पहले शादी के बंधन में बंधा था. पत्नी दिखने में बेहद सुंदर है और यही बात लोगों की नज़रों में चुभ रही थी- या फिर गुरुदेव को ऐसा लगने लगा था.

"बीवी तो बहुत सुंदर है!" यही बनी मुसीबत

पड़ोसियों की बातों ने गुरुदेव को मानसिक रूप से परेशान कर दिया. लोग बार-बार उसकी बीवी की सुंदरता की तारीफ करते, जिससे वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा.

चढ़ गया छत पर, बोला– कूद जाऊंगा!

एक दिन तो हद हो गई. गुरुदेव दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा. मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस पहुंची, बचाव में लगी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुरुदेव को नीचे उतारा. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे शांत कराया गया और काउंसलिंग की गई. परिजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठक नहीं रहती.

सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं- कुछ सहानुभूति के साथ, तो कुछ कटाक्ष करते हुए.

प्यार, शक और समाज - इन तीनों के बीच फंसी गुरुदेव की कहानी एक बार फिर यह सवाल छोड़ जाती है कि क्या रिश्तों में आत्मविश्वास की कमी मानसिक अस्थिरता को जन्म दे सकती है?

Viral VideoUP NEWS
अगला लेख