Begin typing your search...

Lubna Qureshi के बाद 'बीकानेर की शेरनी' के वीडियो हो रहे वायरल, धाकड़ सेक्स कांड से जोड़ने की क्‍या है सच्‍चाई? ये रही पड़ताल

बीकानेर की शेरनी के नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ वायरल हुआ, जिसमें उन्हें मनोहरलाल धाकड़ कांड से जोड़ा गया. फैक्ट चेक में सामने आया कि वीडियो मार्च 2025 का है और किसी स्ट्रीट डॉग की मौत पर मोनिका की भावनात्मक प्रतिक्रिया थी. यह मनोहरलाल धाकड़ या एक्सप्रेसवे घोटाले से जुड़ा नहीं है. वीडियो को गलत संदर्भ में फैलाना फेक न्यूज़ का हिस्सा है.

Lubna Qureshi के बाद बीकानेर की शेरनी के वीडियो हो रहे वायरल, धाकड़ सेक्स कांड से जोड़ने की क्‍या है सच्‍चाई? ये रही पड़ताल
X

Bikaner ki Sherni Manohar Lal Dhakad viral video fact check: लुबना कुरैशी के बाद अब बीकानेर की शेरनी के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके पुराने वीडियो को मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए मनोहरलाल धाकड़ एक्सप्रेसवे सेक्स कांड से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बीकानेर की शेरनी को मनोहरलाल धाकड़ द्वारा धमकाया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस वीडियो में मोनिका रोते हुए कहती हैं कि उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार हुआ है और उन्हें इंसाफ चाहिए.

फैक्ट चेक: सच्चाई क्या है?

वनइंडिया हिंदी के फैक्ट चेक के अनुसार, यह वीडियो मार्च 2025 का है और इसका मनोहरलाल धाकड़ कांड से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो एक स्ट्रीट डॉग की मौत से जुड़ा है, जिसमें मोनिका ने इंसानियत की कमी पर रोते हुए प्रतिक्रिया दी थी.

इसके अलावा, अगस्त 2024 में मोनिका को अफीम के प्रचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि वह गुड़ था, न कि अफीम.

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ पोस्ट हो रहे वायरल

फेसबुक पर दिलकुश नेहदा नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- बीकानेर की शेरनी के साथ मंदसौर के मनोहरलाल धाकड़ ने 8 लेन हाईवे पर पार्टी बनाई. इस वीडियो में बीकानेर की शेरनी का जो वीडियो लगाया गया है, उसमें वह कह रही हैं- दोस्तों, इस वीडियो को जरूर देखो. थोड़ी बहुत भी इंसानियत नहीं बची. मेरी बद्दुआ इनके बच्चों और मां को लगेगी. बहुत बेरहमी से मारा है.

एक अन्य यूजर रिया यादव ने भी ऐसा ही पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा- आठ लेन वायरल वीडियो शेरनी के साथ मंदसौर के मनोहरलाल धाकड़ 8 लेन हाइवे पर वायरल होने की पार्टी का जश्न मनाते...हालांकि, जब इन दावों की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये बीकानेर की शेरनी के पुराने वीडियो हैं, जिनका धाकड़ कांड से कोई संबंध नहीं है.

कौन है बीकानेर की शेरनी?

मोनिका राजपुरोहित, उर्फ बीकानेर की शेरनी, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी बहन करिश्मा राजपुरोहित भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

मोनिका राजपुरोहित के पुराने वीडियो को गलत संदर्भ में पेश करना और उन्हें मनोहरलाल धाकड़ कांड से जोड़ना पूरी तरह से भ्रामक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तरह की गलत जानकारी से सावधान रहें और किसी भी दावे की सच्चाई जांचने के बाद ही उस पर विश्वास करें.

India NewsRAJASTHAN NEWS
अगला लेख