लुबना कुरैशी कौन, जिसके वीडियो ने इंटरनेट को किया हैंग? Social Media पर यूजर्स ने जोड़ा 'धाकड़ सेक्स कांड' से कनेक्शन, जानें सच्चाई
हाल ही में सोशल मीडिया और कई वेबसाइटों पर एक खबर वायरल हुई कि लुबना कुरैशी नाम की महिला का मनोहरलाल धाकड़ के साथ हाईवे पर सेक्स करते हुए वीडियो सामने आया है. इस खबर ने लोगों का ध्यान खींचा और इस मामले को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं. हालांकि, फैक्ट चेक में यह स्पष्ट किया गया है कि लुबना कुरैशी के संबंध में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. वे झूठे और भ्रामक हैं.

Lubna Qureshi Manohar Lal Dhakad Social Media Rumors Fact Check: सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, खुशबू कभी आ नहीं सकती कभी कागज के फूलों से... हाल ही में सोशल मीडिया पर लुबना कुरैशी और मनोहरलाल धाकड़ को लेकर कई तरह की वायरल बातें सामने आई हैं, जिनमें कई गलत और भ्रामक दावे भी शामिल हैं. इस आर्टिकल में हम उन दावों की पड़ताल करेंगे और सच्चाई को सामने लाएंगे.
दरअसल, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि लुबना कुरैशी का मनोहरलाल धाकड़ के साथ हाईवे पर विवादित संबंध रहे हैं. यह दावा कई जगह तेजी से वायरल हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
वायरल दावे की क्या है सच्चाई?
दूसरी तरफ, विश्वसनीय स्रोत और जांच संस्थान डीएफआरएसी (Dfrac.org) ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है. इस मामले में गलत जानकारी फैलाकर दोनों व्यक्तियों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. इस तरह के भ्रामक दावे किसी ठोस प्रमाण के बिना फैलाए जा रहे हैं, और इन्हें सच्चाई मानना उचित नहीं होगा. DFAC के मुताबिक, वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है. इसे Duniya Mast नामक यूट्यूब चैनल पर 17 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल है- लाहौर की सड़कों पर सरेआम वेश्यावृत्ति! एंकर के सवाल का जवाब देने की बजाय महिला ने विरोध में उतार दिए अपने कपड़े.सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट्स नीचे दिए गए हैं, जिनमें कई यूजर्स ने इस खबर को सच्चा मान लिया था. हालांकि कुछ ने इसे गलत सूचना बताया और फैक्ट चेक कराने की अपील की. दावा किया जा रहा है कि नीचे स्क्रीनशॉट में जो महिला दिखाई दे रही है, वह लुबना कुरैशी है, जो कि गलत है, ये तस्वीरें एआई से बनाई हुई हैं.
मनोहरलाल धाकड़ के साथ कौन महिला है?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मनोहरलाल धाकड़ के साथ दिखने वाली महिला एक सरकारी टीचर है. वह ट्रांसफर के सिलसिले में धाकड़ से मिली थी. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, महिला के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है.
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल केवल फैक्ट चेक और सच्चाई को सामने लाने के उद्देश्य से बनाया गया है. वायरल अफवाहों या अनप्रमाणित खबरों पर भरोसा करना सही नहीं होता. कृपया सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना जांचे-परखे न फैलाएं और संदिग्ध खबरों की पुष्टि विश्वसनीय स्रोतों से करें.