Begin typing your search...

बेंगलुरु में रोड रेज का नया लेवल! गुस्से में बिजनेसमैन की काट डाली उंगली, सर्जरी में लगे 2 लाख रुपये; जानिए पूरा मामला

बेंगलुरु में एक रोड रेज की घटना में मामूली विवाद खौफनाक रूप ले बैठा, जब बारिश के छींटों को लेकर बहस के दौरान एक व्यक्ति ने बिजनेसमैन जयंत शेखर की उंगली काट ली. घायल जयंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उंगली की सर्जरी करानी पड़ी, जिसकी लागत 2 लाख रुपये आई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बेंगलुरु में रोड रेज का नया लेवल! गुस्से में बिजनेसमैन की काट डाली उंगली, सर्जरी में लगे 2 लाख रुपये; जानिए पूरा मामला
X

Bengaluru road rage incident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की सड़कों पर एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 26 मई की रात मगड़ी रोड पर रेलवे कॉलोनी के पास बारिश के पानी के छींटों से शुरू हुआ मामूली विवाद एक बिजनेसमैन के लिए गंभीर शारीरिक नुकसान में बदल गया. उसे दो लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. आइए, जानते हैं कि पूरा मामला क्या है...

दरअसल, बेंगलुरु के जयंत शेखर अपनी पत्नी और सास के साथ अपने वाहन से जा रहे थे, तभी उनके वाहन से उछले बारिश के पानी के छींटे पास से गुजर रहे एक अन्य वाहन पर पड़ गए. इस मामूली घटना ने दूसरे वाहन के यात्रियों को इतना नाराज़ कर दिया कि उन्होंने जयंत का पीछा किया और उन्हें रोककर बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि उनमें से एक व्यक्ति ने जयंत की उंगली को जोर से काटा और बायीं आंख के नीचे मुक्का मारकर घायल कर दिया. इसके बाद धमकी देते हुए वह फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम

जयंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उंगली की सर्जरी करनी पड़ी, जिसकी लागत ₹2 लाख आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है, जिसका वाहन नंबर KA-02-MT-0512 है.

उंगली की सर्जरी पर खर्च हुए 2 लाख रुपये

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पार्वती ने बताया कि शेखर की उंगली बुरी तरह घायल हो गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि हड्डी के नुकसान के कारण सर्जरी जरूरी है. शेषाद्रिपुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज पर दो लाख रुपये खर्च हुए हैं. उनकी उंगली की सर्जरी हुई है. वे अभी भी दर्द में है. उन्होंने बताया कि हमलावर के साथ आई महिला ने उन्हें धमकी दी.

मगदी रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

अगले दिन मगदी रोड पुलिस स्टेशन में मामले में शिकायत दर्ज कराई गई. भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, गंभीर चोट पहुंचाना, धमकी देना और गलत तरीके से रोकना शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

बेंगलुरु में बढ़ते रोड रेज के मामले चिंताजनक

यह घटना बेंगलुरु में हाल ही में हुई कई रोड रेज की घटनाओं में से एक है. ऐसा ही एक अन्य मामला अप्रैल में देखने को मिला था, जब वायुसेना के विंग कमांडर पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ झगड़े के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. बाद में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था कि अधिकारी ने ही उस व्यक्ति पर हमला किया था. वहीं, अगस्त 2024 में महेश नाम के 21 साल के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की कार हादसे में मौत हो गई. वह कार महेश का पीछा कर रही थी.

बेंगलुरु में बढ़ते रोड रेज के मामले समाज में बढ़ती असहिष्णुता और गुस्से की प्रवृत्ति को दर्शाते हैं. छोटी-छोटी बातों पर हिंसा का सहारा लेना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह समाज की मानसिकता पर भी सवाल उठाता है. समय आ गया है कि हम सभी संयम और सहनशीलता को अपनाएं और ऐसे मामलों से बचें.

India News
अगला लेख