ब्वॉयफ्रेंड की शादी रोकने के लिए गर्लफ्रेंड का ड्रामा, लाल जोड़ा पहनकर पहुंची मंडप, बारातियों के उड़े होश
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गोविंदपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दूल्हे की शादी के घर में अचानक उसकी पुरानी प्रेमिका पहुंच गई. घर में मेहंदी की रस्म चल रही थी, रिश्तेदार ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे थे, और खुशियों का माहौल था. लेकिन कुछ ही देर में यह खुशी तनाव में बदल गई जब युवती ने दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगा दिया.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में प्यार और धोखे की एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की शादी रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दूल्हे की बारात चढ़ने से पहले प्रेमिका लाल जोड़ा पहनकर मंडप तक पहुंच गई. उसके आने से खुशियों का माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया.
युवती ने सबके सामने दावा किया कि दूल्हे ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से ब्याह करने जा रहा है. यह सुनकर बारातियों और घरवालों के होश उड़ गए. मौके पर हंगामा मच गया और आखिरकार मामला संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.
शादी की तैयारी के बीच पहुंची प्रेमिका
जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर के गोविंदपुरा गांव में एक युवक की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. 8 नवंबर को उसकी शादी तय थी और घर में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार और परिजन खुशी में झूम रहे थे कि तभी अचानक एक लड़की शादी के जोड़े में सजधज कर घर के दरवाजे पर पहुंच गई.
दूल्हे पर लगाया आरोप
महिला ने दूल्हे पर आरोप लगाया कि उसने उससे शादी का वादा किया था, मगर अब वह किसी और से ब्याह रचा रहा है. युवती ने शादी रोकने की मांग करते हुए वहीं रोना और हंगामा करना शुरू कर दिया. यह नजारा देखते ही घरवालों और गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और खुशियों भरा माहौल अचानक तनाव में बदल गया.
भोपाल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
मिली जानकारी के अनुसार, युवक कुछ समय पहले अपनी पढ़ाई के लिए भोपाल गया था. वहीं उसकी मुलाकात एक युवती से हुई, जो धीरे-धीरे उसके करीब आ गई. दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया. लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद जब युवक की नौकरी पंजाब के एक सरकारी विभाग में लग गई, तो उसने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया और बातचीत कम कर दी.
सोशल मीडिया से मिली शादी की खबर
कुछ दिन पहले युवती को सोशल मीडिया के जरिए यह खबर मिली कि उसका प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है. यह जानकर वह बेहद आहत हुई और बिना किसी को बताए घर से निकल गई. प्रेमी से मिलने के इरादे से उसने करीब 1000 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और आखिरकार श्रीगंगानगर पहुंच गई.
गांव में हंगामा और पुलिस की एंट्री
प्रेमिका के श्रीगंगानगर पहुंचने की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरा इलाका चर्चाओं से गूंज उठा. देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई लोगों ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी रही. स्थिति तनावपूर्ण होते देख परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, मगर युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद महिला पुलिस उसे थाने ले गई, जहां पूछताछ में पता चला कि वह भोपाल की निवासी है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है. मामले की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और भोपाल पुलिस श्रीगंगानगर पहुंच गए. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया.





