Begin typing your search...

जयपुर अस्पताल में BJP महिला कार्यकर्ता का शर्मनाक करतूत, मरीज से बिस्किट लेकर फोटो खिंचाया और वापस लिया- Video Viral

Jaipur News: भाजपा महिला कार्यकर्ता वीडियो में पहले तो कैंसर मरीज को बिस्किट देते हुए फोटो खिंचवाती है. फिर कैमरे के बंद होते ही बिस्किट वापस ले लेती है. कई लोगों ने कहा कि यह गरीब और बीमार मरीजों का सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इस्तेमाल था, सब कुछ मार्केटिंग स्टंट था.

जयपुर अस्पताल में BJP महिला कार्यकर्ता का शर्मनाक करतूत, मरीज से बिस्किट लेकर फोटो खिंचाया और वापस लिया- Video Viral
X
( Image Source:  @premkumarcbn01 )

Jaipur News: राजस्थान सरकार आम जनता के इलाज के लिए RUHSCMS हॉस्पिटल में सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) चला रही है. इसमें कैंसर मरीजों को खाने-पीने का जरूरी सामान जैसे- फल और बिस्किट बांटे जा रहे हैं. इस दौरान अस्पताल से कार्यक्रम की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मरीजों से सामान छिन लिया गया.

सांगानेर कैंसर RUHSCMS हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हरकत ने सरकार की इस सेवा पर सवाल उठाए हैं. वीडियो में एक महिला कार्यकर्ता मरीजों को 10 रुपये का बिस्किट का पैकेट दे रही है और उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं.

मरीजों से छिने बिस्किट

भाजपा महिला कार्यकर्ता वीडियो में पहले तो कैंसर मरीज को बिस्किट देते हुए फोटो खिंचवाती है. फिर कैमरे के बंद होते ही बिस्किट वापस ले लेती है. इसके बाद उसे अपने थैले में रखकर आगे बढ़ जाती है. इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब वीडियो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. सब कह रहे हैं कि भाई ये कौन सी मदद हो रही है. गरीब के नाम पर कार्यकर्ता अपनी झोली भर रहे हैं.

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

स्थानीय वार्ड के संयोजक वीरेंद्र सिंह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मरीजों को फल और बिस्किट बांटते दिखे. महिला कार्यकर्ता का मरीज से बिस्किट ले लेना लोगों को पसंद नहीं आया. क्योंकि यह सिर्फ दिखावा था.

जनता को दिखाना की सेवा कर रहे हैं फिर फोटो के बाद सामान वापस ले लेना. कई लोगों ने कहा कि यह गरीब और बीमार मरीजों का सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इस्तेमाल था, सब कुछ मार्केटिंग स्टंट था.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 10 रुपये का बिस्किट देकर कैमरे में मुस्कान, फिर वही बिस्किट वापिस लेकर इंसानियत का अपमान. भाई ये कोई मदद नहीं थी, ये एक शूटिंग थी. दूसरे ने कहा, ऐसे लोगों को दिखावेबाज, संवेदनहीन और इंसानियत के नाम पर धब्बा ही कहा जाएगा. सोशल मीडिया पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की थू-थू हो रही है.

क्या था उद्देश्य

जयपुर में 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया जो 2 अक्टूबर तक चला. पार्टी ने महात्मा गांधी की जयंती तक बीजेपी की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाने का ऐलान किया गया था.

बीजेपी की ओर से बताया गया था कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से गांधी जयंती तक बीजेपी, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कल्याणकारी और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करेगी. सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे देश में स्वच्छता और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सेवा पखवाडा़ का समापन हो गया. इसका समापन होते-होते सच भी सामने आ गया.

RAJASTHAN NEWSViral Video
अगला लेख