बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं...कांग्रेस में मेवाराम जैन की वापसी पर बाजारों में लगे अश्लील पोस्टर, सोशल में मचा बवाल
राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा में कांग्रेस नेता मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी के खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया है. बाजारों में उनके खिलाफ अश्लील पोस्टर लगाए गए हैं, जो सीडी कांड से जुड़े हैं. सोशल मीडिया पर भी इन पोस्टरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गर्मी चढ़ गई है. वजह वही पुराना नाम कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन. दो साल पहले CD कांड और गैंगरेप केस के चलते कांग्रेस से निलंबित किए गए जैन की अब पार्टी में वापसी हो गई है. लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मंच पर मालाएं पहनाकर वापस जोड़ा, बाड़मेर से लेकर दिल्ली तक विरोध की आग भड़क उठी और इतना ही नहीं बाड़मेर में उनके सीडी कांड से जुड़े पोस्टर भी जारी किए जा रहे हैं. बाड़मेर और बालोतरा की सड़कों पर कांग्रेस नेता के खिलाफ अश्लील पोस्टर चिपकाए गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स खुलकर लिख रहे हैं- 'बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं'.
मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर सोशल में क्या चल रहा है?
Barmer Update नाम के एक यूजर ने अश्लील पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि, बाड़मेर से बालोतरा तक मेवाराम जैन के लगे बड़े बड़े पोस्टर, satish_sihaag_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि,ये लो सा..!! मेवाराम जैन का एक और वीडियो वायरल, इस वीडियो में बाड़मेर कांग्रेस ने होर्डिंग के जरिए जैन की नग्न तस्वीर शेयर की हैं और कैप्शन लिखा है महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर कांग्रेस..!! दस्तक वाला नाम के एक यूजर ने लिखा कि, मेवाराम के वीडियो फोटो फिर से जारी, इन्हे न केवल जनता बल्कि कांग्रेस ही स्वीकर नहीं कर रही. SaxenaSunil नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कैमरे के सामने दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाने और वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी से निकाले गए कांग्रेस नेता मेवाराम जैन को पार्टी में फिर से शामिल कर लिया गया है...कांग्रेस की "मोहब्बत की दुकान" का असली मतलब यही है.
कौन है मेवाराम जैन?
20 दिसंबर 2023 को जोधपुर की एक महिला ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया था. पॉक्सो समेत 18 धाराओं में मामला दर्ज हुआ. महिला का आरोप था कि विधायक रहते हुए जैन ने रसूख दिखाकर कार्रवाई रुकवा दी. इसके कुछ ही दिनों बाद, 5 जनवरी 2024 को जैन का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ. कांग्रेस की नैतिकता पर सवाल उठे और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रातों-रात आदेश जारी कर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया.
तीन बार विधायक, लेकिन 2023 में हार और...
लगातार तीन बार विधायक रह चुके जैन को कांग्रेस ने चार बार टिकट दिया था. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में बायतु सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी ने उन्हें शिकस्त दी. हार और विवादों ने मिलकर उनकी सियासी जमीन हिला दी. काफी समय तक सियासी हाशिये पर रहने के बाद अब जैन की कांग्रेस में वापसी हुई. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंच पर उन्हें पार्टी में शामिल किया और पुराने नेता की वापसी को “पार्टी की मजबूती” बताया. लेकिन यहीं से विवाद और गहराया.
कांग्रेस के ही बायतु विधायक व मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और सांसद मेदाराम बेनीवाल ने खुलकर जैन की वापसी का विरोध किया. उनका कहना है कि, 'ऐसे विवादित नेता को जगह देने से पार्टी की छवि खराब होगी.' बाड़मेर-जैसलमेर कांग्रेस के लिए अहम इलाका माना जाता है. जातीय समीकरण यहां चुनावी नतीजे तय करते हैं. जैन की वापसी ने स्थानीय नेताओं को नाराज कर दिया और विरोध का असर दिल्ली दरबार तक पहुंच गया. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने साफ कर दिया है कि फैसला वापस नहीं होगा। विरोध चाहे जितना हो, जैन की पार्टी में वापसी पर अंतिम मुहर लग चुकी है. अब यह तपिश कांग्रेस की सियासत को और कितना झुलसाएगी, यह आने वाला वक्त बताएगा.