'प्यार' ने किया 'ममता' का कत्ल! 3 साल की मासूम को मां ने पहले सुनाई लोरी, फिर झील में फेंका; कहा- प्रेमी को नहीं पसंद थी
अजमेर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के तानों से परेशान होकर अपनी 3 साल की बेटी को झील में फेंक कर मार डाला. सीसीटीवी फुटेज ने महिला की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया, जिसमें वह बच्ची के गायब होने का नाटक कर रही थी. पुलिस ने अगली सुबह मासूम का शव बरामद किया और महिला को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी प्रेमी को बच्ची पसंद नहीं थी और इसी तनाव में मां ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Ajmer Shocking Crime News, Mother Kills Daughter: राजस्थान के अजमेर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी ही 3 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया. वजह थी उसका प्रेमी, जिसे बच्ची पसंद नहीं थी. वह बार-बार उस पर ताने कसता था.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला अंजलि उर्फ प्रिया (28) ने बच्ची को पहले लोरी सुनाई, फिर झील किनारे टहलते हुए अचानक उसे पानी में धक्का दे दिया. इसके बाद वह ऐसे बर्ताव करने लगी जैसे बच्ची अचानक रास्ते में लापता हो गई हो.
सीसीटीवी ने खोल दी सच्चाई
मंगलवार देर रात हेड कांस्टेबल गोविंद शर्मा गश्त पर निकले तो अंजलि और उसका लिव-इन पार्टनर आल्केश सड़क पर मिले. अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अचानक गायब हो गई है और वे रातभर तलाश कर रहे हैं.
हालांकि, जब पुलिस ने आना सागर झील के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उसमें अंजलि अपनी बेटी को गोद में लेकर झील की तरफ जाती दिखी. कुछ देर बाद वह अकेले, मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दी. यही फुटेज पूरी कहानी खोलने के लिए काफी था.
सुबह मिला बच्ची का शव, मां ने कबूल किया जुर्म
अगली सुबह बुधवार को आना सागर झील से बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने जब अंजलि से कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरे अपराध की कबूलियत कर ली. उसने बताया कि उसका प्रेमी आल्केश बार-बार बच्ची को लेकर ताने देता था. इसी तनाव और दबाव में उसने बच्ची को रास्ते से हटाने का खौफनाक कदम उठाया.
प्रेमी की भूमिका की जांच
अंजलि मूल रूप से वाराणसी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. पति से अलग होने के बाद वह अजमेर आकर एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लगी, जहां आल्केश भी काम करता है. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन में रहने लगे.
पुलिस ने अंजलि को किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि क्या आल्केश भी बच्ची की हत्या की साजिश में शामिल था या नहीं.
यह पूरी वारदात न सिर्फ समाज को हिलाकर रख देती है बल्कि सवाल उठाती है कि कैसे एक मां, जो बच्ची की सबसे बड़ी सुरक्षा होती है, अपने ही हाथों उसे मौत की नींद सुला सकती है।