Begin typing your search...

एक साथ उठी तीन अर्थियां! नदी में गिर गया था 13 साल का मासूम, भीलवाड़ा में बच्चे को बचाने गए मां-बेटे की भी डूबने से हुई मौत

Bhilwara News: भीलवाड़ा में 13 साल का बच्चा पशुओं को पानी पिलाते वक्त नदी में गिर गया और डूब गया. फिर महिला अपने बेटे के साथ उसे बचाने गई और तीनों की मौत हो गई. दोनों बच्चों और महिला को बाहर निकाला फिर अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

एक साथ उठी तीन अर्थियां! नदी में गिर गया था 13 साल का मासूम, भीलवाड़ा में बच्चे को बचाने गए मां-बेटे की भी डूबने से हुई मौत
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 18 Sept 2025 10:48 AM

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (17 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया. दो मासूम और एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई. करेड़ा क्षेत्र स्थित बागजणा गांव में शाम को एक बच्चा धर्म तालाब में पशुओं को पानी पिलाते वक्त नदी में गिर गया और डूब गया. उसे बचाने के लिए चाची अपने बेटे के साथ नदी में कूदी और तीनों की मौत हो गई.

इस घटना में एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. परिवार के साथ पड़ोसी भी हादसे से दुखी हैं.

एक साथ डूबे तीन सदस्य

घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बागजला गांव हादसे में 13 साल के सुनील नाथ का निधन हो गया. लक्ष्मी देवी और 12 साल का बेटा प्रवीण नाथ बचाने गए तो वह भी डूब गए. गांव वालों ने पानी में डूबे दोनों बच्चों और महिला को बाहर निकाला फिर अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के समय जब घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर वहां नहीं थे. फोन करने के बाद वह आए, जिसमें काफी समय लग गया. इस लापरवाही की वजह से तीनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर काफी नारेबाजी की और न्याय की मांग की है. विवाद बढ़ने के बाद राज्य आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.

दो भाइयों की मौत

जयपुर में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इस खबर को सुनकर पति को सदमा लगा और कुछ घंटों के बाद बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया, जिससे परिजन को झकझोर कर रखा दिया है. एक साथ परिवार के 3 सदस्यों का निधन हो जाना दिल दहला देने वाला है.

तेज रफ्तार कार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हस्तेडा गांव के निवासी भाई लालचंद (40) और रामेश्नरलाल (45) दुनिया छोड़कर चले गए. परिजन ने तीनों का एक ही दिन अंतिम संस्कार किया. मामला चोमूं के कालाडेरा इलाके का बताया जा रहा है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख