Begin typing your search...

दोस्त बनाता रहा REEL! नहाते-नहाते रेलिंग के पार पहुंचा शख्स, गंगा में डूबने से मौत | VIDEO

Haridwar Viral Video: हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर गंगा में नहाते वक्त एक युवक डूब गया. वह रेलिंग के उस पार चला गया था, जो कि खतरा है. वहीं उसका दोस्त कैमरे में इस मौत के मंजर को रिकॉर्ड कर रहा था. ये एक शर्मनाक हरकत है. वीडियो देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं.

दोस्त बनाता रहा REEL! नहाते-नहाते रेलिंग के पार पहुंचा शख्स, गंगा में डूबने से मौत | VIDEO
X
( Image Source:  indian_viral_samachar )

Haridwar Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में इन दिनों भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. दूर-दूर से लोग गर्मियों की छुट्टियों में घूमने पहुंचे हैं. लेकिन ज्यादातर इनमें यूट्यूब वीडियो और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते नजर आते हैं. कई बार ये शौक जान पर आफत बन जाता है. हाल ही में हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर गंगा में नहाते वक्त एक युवक डूब गया.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास (40) अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था. गंगा स्नान के दौरान विकास सुरक्षा रेलिंग को पार करके गहरे पानी में चला गया. जल्द ही वह तेज बहाव में बहने लगा और डूब गया.

गंगा में डूबने से मौत

विकास रेलिंग के उस पार चला गया था, जो कि खतरा है. वहीं उसका दोस्त कैमरे में इस मौत के मंजर को रिकॉर्ड कर रहा था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने सोमवार सुबह विकास के शव को पथरी पावर हाउस के पास से बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिजनों को सूचित कर शव सौंप दिया गया है.

दोस्त ने नहीं बचाई जान

इस घटना ने रील्स के क्रेज के साथ दोस्ती पर भी सवाल उठाए हैं. क्योंकि जब विकास पानी में डूब रहा था, तब उसका दोस्त उसने बचाने की जगह वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. ये एक शर्मनाक हरकत है. वीडियो देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं.

पुलिस ने की अपील

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे गंगा में स्नान करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में न डालें. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से न केवल जान जाती है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा असर पड़ता है.

रिवर राफ्टिंग के दौरान टला हादसा

पिछले सप्ताह ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान हादसा होने से बच गया. अचानक बैलेंस बिगड़ने से एक युवक राफ्ट से नीचे गंगा नदी में गिर गया था. हालांकि राफ्टिंग गाइड ने बड़ी समझदारी से उसे बचा लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ. घटना से सभी टूरिस्ट घबरा गए थे.

उत्तराखंड न्‍यूजViral Video
अगला लेख