बैलेंस बिगड़ते ही गंगा में गिरा शख्स! River Rafting के समय टला हादसा, गाइड दिखाई गजब की बहादुरी | VIDEO
River Rafting Viral Video: ऋषिकेष का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स का रिवर राफ्टिंग करते समय बैलेंस बिगड़ता है वह गंगा नदी में गिर जाता है. तभी गाइड रस्सी और लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करके उसे पकड़ लेता है. अब इंटरनेट पर यह वीडियो छाया हुआ है. राफ्टिंग जितनती रोमांच से भरी है .

River Rafting Viral Video: उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग करना हर किसी की पहली पसंद होती है. जो लोग एडवेंचर के शैकीन होते हैं, उन्हें राफ्टिंग में शामिल होना और भी ज्यादा अच्छा लगता है. ऋषिकेश में टूरिस्ट खासकर राफ्टिंग के मकसद से ही जाते हैं, लेकिन कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.
हाल ही में ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करते समय कुछ टूरिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक राफ्टिंग गाइड की बहादुरी देखने को मिली है. उसकी समझदारी से ही बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अब लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
राफ्टिंग के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स का जैसे ही बैलेंस बिगड़ता है वह गंगा नदी में गिर जाता है. वह पानी में मदद के लिए हाथ-पैर मारता है, तभी गाइड रस्सी और लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करके उसे पकड़ लेता है. इसके बाद राफ्ट पर मौजूद तभी टूरिस्ट घबरा जाते हैं. लेकिन गाइड की वजह से हादसा टल जाता है.
राफ्टिंग गाइड की बहादुरी
वायरल वीडियो में दूसरा व्यक्ति भी बेहोश दिखा. गाइड और पर्यटकों ने मिलकर दोनों को राफ्ट पर खींच लिया. अब इंटरनेट पर यह वीडियो छाया हुआ है. राफ्टिंग जितनती रोमांच से भरी है दूसरा सच यह भी है कि इसमें जोखिम भी रहता है.
गंगा में डूबने से एक की मौत
पिछले महीने ऋषिकेष में ही राफ्टिंग के दौरान हादसा हो गया है. एक टूरिस्ट गंगा की तेज धारा में बहकर चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक देहरादून के पटेल नगर का रहना वाला सागर नेगी था. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जब रिवर राफ्टिंग के दौरान थोड़ी सी लापरवाही से लोग नदी में डूब जाते हैं.
रिवर राफ्टिंग करते समय याद रखें ये बातें
- राफ्टिंग के दौरान लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनना जरूरी है. यह सुरक्षा उपकरण आपको पानी में तैरने और सिर की चोटों से बचाने में मदद करते हैं.
- राफ्टिंग गाइड आपको सुरक्षा और संचालन के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश देंगे. इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, जिससे आप और आपके साथी सुरक्षित रहें.
- अगर राफ्ट जाए या कोई साथी पानी में गिर जाए, तो घबराएं नहीं. शांत रहें और गाइड के निर्देशों का पालन करें.
- राफ्टिंग के दौरान लंबे समय तक धूप में रहने से सनबर्न हो सकता है. इससे बचने के लिए उच्च SPF वाली सनस्क्रीन का उपयोग करें.
- राफ्टिंग से पहले स्विमिंग की बेसिक ट्रेनिंग जानकारी होना फायदेमंद है. यह आपकी सुरक्षा को बढ़ाता है, खासकर यदि आप पानी में गिर जाएं.