Begin typing your search...

बेटा नहीं ये दरिंदा है... जयपुर में शख्स ने मां को डंडे और मुक्के से पीटा, बेहोश होने के बाद महिला ने तोड़ा दम

Jaipur News: जयपुर में एक शख्स ने अपनी मां के साथ इतनी मारपीट की कि महिला ने दम तोड़ दिया. सोमवार को सुबह 51 साल की महिला संतोष ने बेटे आरोपी नवीन को गैस सिलेंडर लाने को कहा. इसी बात पर उसका आरोपी बेटा गुस्से से आगबबूला हो गया और अपनी मां की डंडे और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई की.

बेटा नहीं ये दरिंदा है... जयपुर में शख्स ने मां को डंडे और मुक्के से पीटा, बेहोश होने के बाद महिला ने तोड़ा दम
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Sept 2025 10:24 AM IST

Jaipur News: मां अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करती है. बच्चे को थोड़ा सा बुखार भी हो जाए तो मां का रो-रोकर बुका हाल हो जाता है, लेकिन कलयुग में मां पर ही अत्याचार हो रहा है. लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को बेरहमी से मार रहे हैं. ऐसा ही दिल दहला देने वाला जयपुर से सामने आया है.

जयपुर में एक शख्स ने अपनी मां के साथ इतनी मारपीट की कि महिला ने दम तोड़ दिया. घटना सोमवार 15 सितंबर की बताई जा रही है. महिला को पीटने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला का पति और बहन उसे बचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश है.

पीट-पीटकर मां की हत्या

करधनी क्षेत्र के अरुण विहार इलाके में सोमवार को सुबह 51 साल की महिला संतोष ने बेटे आरोपी नवीन को गैस सिलेंडर लाने को कहा. इसी बात पर उसका आरोपी बेटा गुस्से से आगबबूला हो गया और अपनी मां की डंडे और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई की.

परिजन ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया, उसे कोर्ट में पेश किया और अभी जेल में बंद है.

घटना का वीडियो वायरल

मां को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी की बहन कहते नजर आई कि मुझे 2016 में ही पता चल गया था कि ये दरिंदा है. तब आप लोग मुझे पागल कहते थे. अब ये हम चारों को जान से मार डालेगा. लड़की ने कहा, इसकी शादी मत करवाओ लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. वहीं मृतिका महिला का पति बार-बार बोल रहा था कि पुलिस को बुलाओ. आरोपी ने बेखौफ आवाज में कहा-हां बुला लो.

नशे निकला आरोपी नवीन

पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन को नशे की लत लगी हुई है. साल 2020 में उसकी शादी हुई थी और वह नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इन सब से परेशान होकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई. आरोपी की हरकत से पूरा घर परेशान है. बुलंदशहर में इसके खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया है. मृतिका संतोष के पति लक्ष्मण सिंह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. वह करीब 10 साल सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है.

RAJASTHAN NEWScrime
अगला लेख