Begin typing your search...

5 करोड़ की रंगदारी बनी जान की दुश्मन, लॉरेंस के गैंगस्टर ने कांग्रेस नेता के घर बरसाई गोलियां

राजस्थान का बीकानेर बुधवार की सुबह अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा. सादुलगंज क्षेत्र में कांग्रेस नेता और व्यापारी सुखदेव चायल के घर को निशाना बनाकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 6 से 7 राउंड चली गोलियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. इस वारदात ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए बल्कि यह भी साफ कर दिया कि बीकानेर में अपराधियों का खौफ किस हद तक बढ़ चुका है.

5 करोड़ की रंगदारी बनी जान की दुश्मन, लॉरेंस के गैंगस्टर ने कांग्रेस नेता के घर बरसाई गोलियां
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Sept 2025 1:20 PM IST

बीकानेर की सड़कों पर बुधवार तड़के गोलियों की गूंज ने पूरे शहर को दहला दिया. कांग्रेस नेता और व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आरोप है कि यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े अपराधियों ने किया.

दरअसल गैंगस्टर ने सुखदेव चायल के परिवार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न मिलने पर गोलियों की बरसात कर गैंगस्टरों ने न सिर्फ परिवार को चेतावनी दी बल्कि कानून व्यवस्था को भी खुली चुनौती दे डाली.

कांग्रेस नेता के घर फायरिंग

सुबह करीब साढ़े चार बजे जब ज्यादातर लोग नींद में थे, उसी वक्त बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश सुखदेव चायल के घर के बाहर पहुंचे. उन्होंने बिना देर किए गोलियों की बौछार कर दी. गोलीबारी से घर के शीशे टूट गए, दीवारों पर गोलियों के निशान पड़ गए और पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. आसपास रहने वाले लोग दहशत में घरों से बाहर झांकने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाए.

रंगदारी की धमकी और वारदात का सिलसिला

पुलिस जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे रंगदारी की मांग जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव चायल से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रकम न मिलने पर यह हमला करवाया गया. कुछ दिन पहले ही सुखदेव चायल के भाई और यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष धनपत चायल को एक फोन कॉल आया था. कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा था कि उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. धमकी साफ थी कि अगर रकम नहीं दी तो जान से मार देंगे.

गैंगस्टर ने पोस्ट कर हमले की ली जिम्मेदारी

इस वारदात के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर हरी बॉक्सर का धमकी भरा पोस्ट सामने आया. उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि 'इस हमले की जिम्मेदारी मैं हरी बॉक्सर और सुंदर हंसी हम दोनों भाई लेते हैं. इनको हमारे फोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी, इसलिए हमने ये छोटी सी वॉर्निंग दी है. अगर वक्त रहते लाइन पर नहीं आए तो आगे सीधे सीने में गोली मारेंगे. इस खुलेआम स्वीकारोक्ति ने पुलिस की टेंशन और बढ़ा दी है.'

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर के एसपी कावेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और सबूत जुटाए गए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो हेलमेटधारी बदमाश बाइक पर नजर आए, जिन्होंने 7 राउंड फायरिंग की थी. फुटेज में गोलियों की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

गैंगवार का बढ़ता खतरा

बीकानेर और आसपास के जिलों में लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग की सक्रियता लगातार पुलिस के लिए चुनौती बन रही है. इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि गैंगस्टर अब पुलिस की मौजूदगी को नजरअंदाज करते हुए खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं. फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमले की जिम्मेदारी लेना, यह दिखाता है कि अपराधी किस हद तक बेखौफ हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख