खाना छोड़ सीट के लिए हुई मारपीट, जयपुर के पड़ाव रेस्टोरेंट में कस्टमर्स और स्टाफ के बीच खूब चले लात-घूंसे | VIDEO
Jaipur News: हाल ही में नाहरगढ़ हिल्स स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट में दो कपल और स्टाफ के बीच सीट बुकिंग पर लड़ाई हुई और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. दो महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की है और उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा.

Padao Restaurant In Jaipur: होटल और रेस्टोरेंट में स्टाफ और ग्राहकों के बीच झगड़े के वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. छोटी सी बात पर भी लोग एक-दूसरे को लात-घूंसे मारने लगते हैं. अब जयपुर के नाहरगढ़ हिल्स स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट का वीडियो सामने आया, जिसमें सीट बुकिंग को लेकर विवाद हो गया.
मामला रविवार (7 सितंबर) का बताया जा रहा है. दो ग्राहक और स्टाफ आपस में सीट को लेकर लड़ने लगे. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे. घटना में करीब 15 लोग शामिल हैं. झगड़े का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेस्टोरेंट का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल और कर्मचारी एक-दूसरे को थप्पड़ और मुक्कों मारते दिख रहे हैं. दो महिलाएं भी कर्मचारियों पर चिल्ला रही थीं और अपने साथी को बचाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन जवाब में वही स्टाफ उनकी ओर भी टूट पड़ा.
घटना रात के करीब 8 बजे हुई, जब दो कपल डिनर के लिए पहुंचे थे और बुकिंग सीट पर विवाद शुरू हो गया. दो महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की है और उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा. यहां तक की जो लड़कियां बचाव के लिए आईं उनसे भी मारपीट की गई.
बता दें कि पड़ाव रेस्टोरेंट राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RTDC) का हिस्सा है, इस विवाद की रिपोर्ट ब्रह्मपुरी थाना में दर्ज कर ली है. जहां स्टाफ और ग्राहकों दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब मामले की जांच की जा रही है.
रेस्टोरेंट के मैनेजर का बयान
पड़ाव के मैनेजर भगत सिंह ने आरोप लगाया कि एक पुलिस ऑफिसर की सिफारिश पर कपल रेस्टोरेंट पहुंचे थे. एक लड़की ने बदसलूकी की और वेटर को थप्पड़ मार दिया. इस दौरान पूरा स्टाफ उसे बचाने के लिए रोका तो फिर कपल लड़ाई करने लगे.
क्यों फेमस है पड़ाव रेस्टोरेंट?
पड़ाव रेस्टोरेंट को जयपुर का सबसे खूबसूरत रेस्टोरेंट माना जाता है. यह नाहरगढ़ किले के अंदर स्थिति है और यहां से सूर्योदय या सूर्यास्त के समय पिंक सिटी सुदंर नजारा देखने को मिलता है. खुली आसमान में बैठकर अपने खाने के साथ शहर का नजारा लेना एक शानदार अनुभव है. यह जगह पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इसकी दीवारें राजपूत वास्तुकला की कहानियां बयां करती हैं और आसपास की हरियाली मन मोह लेती है.