कलयुगी बेटों ने क्यों कर दी मां की हत्या? चुपके से करने जा रहे थे अंतिम संस्कार और फिर जो हुआ...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो कलयुगी बेटों ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. वह दोनों मां की सेवा नहीं करना चाहते थे इसलिए सेवा से मुक्ति पाने के लिए 88 वर्षीय अपनी मां को ही मार डाला. मौत को सामान्य दिखाने के लिए दोनों आरोपी बेटे रोने का नाटक करने लगे. आरोपी चुपके से महिला का अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन पड़ोसी ने पुलिस को फोन के वारदात के बारे में बता दिया.

Gwalior News: मां अपने बच्चों को कलेजे से लगा कर रखती है. खुद खाए न खाए अपने बच्चे को कभी भूखा नहीं रखती, लेकिन कई बार बच्चे बड़े होकर अपनी मां के ही दुश्मन बन जाते हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां दो कलयुगी बेटों ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. वह दोनों मां की सेवा नहीं करना चाहते थे इसलिए सेवा से मुक्ति पाने के लिए 88 वर्षीय अपनी मां को ही मार डाला.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर में दो बेटों ने अपनी मां की हत्या कर दी. मौत को सामान्य दिखाने के लिए दोनों आरोपी बेटे रोने का नाटक करने लगे. आरोपी चुपके से महिला का अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन पड़ोसी ने पुलिस को फोन के वारदात के बारे में बता दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद दोनों बेटे फरार हो गए.
गला दबाकर की हत्या
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटों ने शराब पीने के बाद मां की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की पहचान डालचंद (53) और प्रेम नारायण उर्फ पप्पू (42) से हुई है. इस वारदात को 9 दिसंबर को अंजाम दिया गया. दोनों बेटे अपनी मां को अपने पास नहीं रखना चाहते थे. पहले भी बेटों पर मां को घर से निकाले और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दोनों के बीच अपनी मां को एक-एक माह तक रखने का अनुबंध हुआ था. इसके बाद भी बेटे मां को खाना नहीं देते थे और अत्याचार करते थे. कई बार को दया करके पड़ोसी महिला को खाना खिला देते थे.
मां पर बेटों ने किया अत्याचार
पुलिस के बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी मां को बोझ समझते थे और उसे रखना नहीं चाहते थे. मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने की वजह से हुई है. क्योंकि महिला के गले की हड्डी टूटी पाई गई है. हत्या का पता चलते ही पुलिस ने दोनों बेटों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया.