भीख मांग कर एक ही हफ्ते में कमा लिए 75 हजार, MP में भिखारी की इनकम सुनकर हैरान हुए लोग
इंदौर में रहने वाली एक महिला भिखारी की कमाई ने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल एक महिला के पास जब महिला और बाल विकास के कुछ अधिकारी मंदिर पर भीख मांग रही महिला के पास पहुंचे तो उन्होंने उसकी कमाई सुनकर हैरानी हुई. जानकारी के अनुसार महिला की एक हफ्ते की कमाई 75 हजार रुपये है.

आपने देखा होगा कि कई बार ऐसा होता है जब हम लोग जब घूमने निकलते हैं, उसी दौरान सामने से भिखारी पैसे मांगने के लिए आते हैं. उन्हें देख उनकी मदद की भावना से लोग उन्हें 10. 20 या फिर अपनी इच्छानुसार पैसा दे देते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि सड़क किनारे भीख मांगने वाला भिखारी. असल में अमीर व्यक्ति है, तो क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे?
अगर हम आपसे ऐसा सवाल करेंगें तो शायद इसका जवाब आपके लिए ना में हो. लेकिन ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. इंदौर में एक महिला हर हफ्ते इतनी कमाई करती है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाने वाले हैं.
एक हफ्ते में इतनी कमाई
मिली जानकारी के अनुसार ये महिला भीख मांग कर एक हफ्ते में 75 हजार रुपये की कमाई कर रही है. उसकी कमाई को सुनकर सभी काफी हैरान है. लेकिन आपको बता दें कि ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां इंदौर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई की सड़कों पर कुछ लोग भीख मांगकर ही करोड़पति बन चुके हैं.
महिला की हफ्ते की कमाई को सुनकर शायद आप भी हैरान हो गए होंगे. दरअसल भिखारी को मुक्त बनाने का एक अभियान इंदौर के सिरमौर में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में महिला और बाल विकास की टीम ने 14 भिखारियों को पकड़ा और उन्हें रेस्क्यू किया. इसी दौरान एक महिला भिखारी के हफ्ते की इनकम सुनकर बाल विकास की टीम दंग रह गई. उनकी टीम को महिला के पास से 75 रुपये मिले. जिसे उसने बताया कि ये उसकी हफ्ते भर की कमाई है.
एक हफ्ते में कमाए 75 हजार
जानकारी के अनुसार राजवाड़ा के पास ही एक शनि मंदिर पर ही महिला भीख मांगते हुए मिली. इसी दौरान अधिकारियों की टीम मंदिर पर पहुंची. इस दौरान जब जांच की गई तो महिला की साड़ी से 75 हजार रुपये मिले. जिसपर महिला ने बताया कि ये उसकी हफ्ते भर की कमाई है.