ED की छापेमारी के एक हफ्ते बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने BJP पर उठा दिए सवाल
मध्य प्रदेश के सिहौर जिले में एक पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. क्योंकी वह कांग्रेस समर्थक हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सीहोर जिले में शुक्रवार को एक बिजनेसमैन और उनकी पत्नी का शव बरामद हुआ. मृतकों की पहचान मनोज परमार और नेहा के रूप में हुई है. आपको बता दें कि दोनों ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
वहीं इस आत्महत्या पर परिजनों का आरोप है कि ED द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण पति-पत्नी काफी तनाव में थे और इसी परेशानी के कारण उन्होंने आत्महत्या का फैसला लिया. दरअसल 5 दिसंबर को ईडी ने 2017 की CBI द्वारा दर्ज की गई मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर एफआईआर दर्ज की थी. इसके तहत इंदौर और सीहोर में स्थित मनोज की चार प्रॉपर्टीज पर छापेमारी हुई थी. वहीं अब इस पर कांग्रेस नेता ने सवाल खड़े किए हैं.
छापेमारी के दौरान जब्त किया गया सामान
ईडी द्वारा की गई इस रेड के दौरान अधिकारियों ने कई संपत्ति पर संपत्ति को जब्त किया था. इसके साथ-साथ 3.5 लाख रुपये का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया गया था. परमार पर आरोप है कि उन्होंने नैशनलाइजड बैंक के साथ की गई 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था.
राहुल गांधी को गिफ्ट किया थी गुल्लक
वहीं परमार ने हाल ही में खूब सुर्खियां बटौरी थी. जब उनके बेटे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न्याय यात्रा के दौरान गुल्लक गिफ्ट में दी थी. वहीं अब इस आत्महत्या के बाद कांग्रेस का दावा है कि परमार को तब से निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले पर परमार के भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल कार्रवाई चल रही है. लेकिन उनका कहना है कि उनके भाई ईडी की कार्रवाई के कारण उनके भाई काफी मानसिक तनाव में थे.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'आष्टा सीहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह Indian National Congress का समर्थक है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूं.